SCO Summit 2022 Live: उज्बेकिस्तान के समरकंद में SCO Summit शुरू, मोदी-शरीफ की नहीं होगी कोई मुलाकात

SCO Summit 2022 Live

SCO Summit 2022 Live:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्बेकिस्तान के समरकंद पहुंच गए हैं। यहां वे शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 22वीं बैठक में हिस्सा लेंगे। समरकंद पहुंचकर उन्होंने मेजबान देश उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव से मुलाकात की। उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन से पहले सभी नेताओं की ग्रुप फोटोग्राफी भी हुई। शिरकत कर रहे सब नेताओं ने एक दूसरे का हाल चाल जाना और एक खुशनुमा माहोल में सम्मेंलन शुरू हो गया हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करते हुए कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा, व्यापार एवं संपर्क, संस्कृति और पर्यटन सहित सामयिक, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए SCO सदस्य देशों के नेताओं के साथ बैठक में शामिल हुए।”

SCO Summit 2022 Live: मोदीशरीफ के बीच नहीं होगी कोई मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात नहीं करेंगे। पहले दोनों नेताओं की मुलाकात के कयास लगाए जा रहे थे। भारत सरकार के सूत्र ने स्पष्ट किया कि चूंकि आतंकवाद पर पाकिस्तान के रवैये में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारत की पहली शर्त आतंकवाद पर रोक है। ऐसे में मोदीशरीफ के बीच किसी तरह की बातचीत नहीं होगी।

दो दिवसीय बैठक में पीएम मोदी के संबोधन की पूर्व संध्या पर गुरुवार को विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि पीएम की समरकंद में उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति समेत दूसरे कई देशों के शासनाध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बातचीत होगी।

 हालांकि उन्होंने स्पष्ट नहीं किया कि उनकी जिनपिंग से बातचीत होगी या नहीं। क्वात्रा ने कहा कि बैठक में प्रासंगिक मुद्दों, व्यापार और क्षेत्रीय सहयोग पर सार्थक चर्चा की उम्मीद है।

बैठक में विकास के मुद्दों पर फोकस होगा और आतंक समेत साझा चुनौतियों से निपटने, कारोबार एवं आर्थिक विषयों पर चर्चा होगी। समरकंद रेजेंसी होटल में शाम 4:10 से 4:45 तक पीएम मोदी व रूस के राष्ट्र्पति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी। 

गौरतलब है कि एससीओ में इस समय रूस, ताजिकिस्तान, चीन, कजाखस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान शामिल हैं। भारत और पाकिस्तान का इस समूह में साल 2017 में प्रवेश हुआ।
इस साल ईरान के साथ डायलॉग पार्टनर के तौर पर चार अरब देशों समेत छह नए देशों को शामिल किया गया है। इसके बाद 15 देशों का एससीओ सबसे बड़ा क्षेत्रीय सहयोग संगठन बन जाएगा।

ये भी पढ़े…

Lakhimpur Kheri: दो दलित नाबालिग बहनों से सोहैल और जुनैद ने अगवा कर किया रेप, हत्या कर शवों को पेड़ से लटकाया
Aligarh: 7 वर्षीय दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी तालिब गिरफ्तार, पीड़िता की हालत नाजुक, हिंदूवादियों के आक्रोश से इलाके में तनाव
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।