तेजस्वी यादव: माता-पिता का आशीर्वाद लेकर राजद नेता ने शुरू की ‘जन विश्वास यात्रा’, कहा-“आज से हम लोगों के बीच…”

जन विश्वास यात्रा

माता-पिता का आशीर्वाद लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना से अपनी ‘जन विश्वास यात्रा’ शुरू की है। इस दौरान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव कहा कि ‘मां की ममता, पिता की क्षमता और पत्नी की उत्तमता और हमारे लोकधर्म की प्रधानता के साथ आज हम लोगों के बीच जा रहे हैं।

 पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव: नीतीश कुमार जनमत को अपने पैर की…

उन्होंने आगे कहा कि “जो जनता हमारी मालिक है उनके बीच हम जा रहे हैं।आज से जन विश्वास यात्रा शुरू हो रही है। नीतीश कुमार का न कोई विजन है और न ही गठबंधन बदलने का कोई कारण है।नीतीश कुमार जनमत को अपने पैर की जूती समझते हैं, जनता उन्हें इसका जवाब देगी।”

इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपनी जन विश्वास यात्रा शुरू करने से पहले अपने आवास पर शिवलिंग का अभिषेक किया और पूजा की। यात्रा में निकलने से पहले उन्होंने सभी का आशीर्वाद लिया। माता-पिता और ईश्वर सबके सामने अपना सिर झुका कर यात्रा के सफल होने की कामना की। उनके साथ लालू और राबड़ी ने भी ईश्वर से बेटे की यात्रा को अपना आशीर्वाद प्रदान करने की प्रार्थना की।

तेजस्वी यादव ने गाय को खिलाया चारा

हिंदू धर्म में गाय को मां तुल्य माना जाता है। कोई भी शुभ कार्य से पहले गाय की पूजा को शुभ माना जाता है। ऐसे में तेजस्वी यादव ने गाय को चारा खिलाया और आशीर्वाद लिया और तेजस्वी यादव ने यात्रा में जाने से पहले अपनी मां राबड़ी देवी और राजद सुप्रीमो लालू यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। राबड़ी और लालू ने तेजस्वी की यात्रा की सफलता की कामना की। इस दौरान लालू ने कहा कि हमारा आशीर्वाद तेजस्वी के साथ है। उनकी यात्रा सफल होगी।

20 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगी ‘जन विश्वास यात्रा’

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव 20 फरवरी से 1 मार्च तक पूरे बिहार का दौरा करेंगे। इस दौरान उनके 11 दिनों के भीतर राज्य के सभी 38 जिलों को कवर करने की संभावना है। ‘जन विश्वास यात्रा’ एक जन संपर्क कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य “सार्वजनिक विश्वास” जीतना है। इसकी शुरुआत मुजफ्फरपुर से हो रही है। तेजस्वी मोतिहारी, पूर्वी चंपारण जिले के मुख्यालय में रात्रि विश्राम करेंगे। इससे पहले तेजस्वी सीतामढ़ी और शिवहर में दो और सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करेंगे।

Written By- Swati Singh.

ये भी पढ़ें….

जम्मू-कश्मीर: पीएम मोदी का उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया स्वागत, 32 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की दी सौगात
अखिलेश यादव: सपा प्रमुख ने भारत जोड़ों न्याय यात्रा को लेकर दिया बड़ा बयान, सीट शेयरिंग के बाद ही होंगे शामिल ……
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।