The Kerala Story: मथुरा पहुंची साध्वी प्राची ने दिया विवादित बयान, “हिंदुओ अपनी बहन बेटियों को अब्दुल्ला, आसिफा से दूर रखो”

साध्वी प्राची

The Kerala Story: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ देखने के बाद हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने विवादित बयान दिया है, उन्होंने हिंदुओं से अनुरोध किया है कि वह अपनी बेटियों को अब्दुल्ला, सतीम के साथ ही आसिफा से दूर रखें। ये बुर्के वाली बहुत खतरनाक हैं और अगर कोई हिंदू लड़की इनके साथ घूम रही है तो माता-पिता बेटियों को चार चांटे मारकर उनसे दूर करें। साध्वी प्राची ने हिजाब को लेकर भी तीखी टिप्पणी की है।

मथुरा जिले के बाजना क्षेत्र में सोमवार दोपहर को पहुंची साध्वी प्राची ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर खबर इंडिया से बात करते हुए कहा कि ये कोई फिल्म नहीं हैं ये एक सच्चाई है जो हमारे देश में हो रहा है वही फिल्म में दिखाया गया है, केरल में जो हो रहा है फिल्म में उन घटनाओं का महज एक प्रतिशत हिस्सा ही दिखाया गया है।

पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन करने पर भड़की साध्वी प्राची ने कहा कि इस फिल्म को सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और ममता बनर्जी को भी देखनी चाहिए। ताकि पता चल सके कि देश का लोकतंत्र खतरे में है या फिर कि देश की हिंदू बेटियां खतरे में हैं। ममता बनर्जी फिल्म को बैन कर सच्चाई को सामने नहीं आने देना चाहती।

The Kerala Story: साध्वी प्राची ने आगे कहा कि ‘द केरल स्टोरी’ बहुत ही अच्छी फिल्म है द कश्मीर फाइल्स की तरह ही इसमें समाज घटित सच्ची घटनाओं को दर्शाया गया है। अब फिल्म को हिट कराने के लिए किसी बड़े बजट के साथ बड़े अभिनेता या फिर किसी आइटम सॉग की नहीं सिर्फ सच्ची घटनाओं को दिखाने की जरूरत है फिल्म अपने आप हिट हो जाएगी।

साध्वी ने कहा कि देश में ‘द केरल स्टोरी’ को नहीं बल्कि जमीयत उलेमा ए हिंद जैसा संगठन बैन होना चाहिए जिसकी वजह से न जाने कितनी लड़कियों की जिंदगी बर्बाद हुई हैं। फिल्म ने ये साफ कर दिया है कि सलीम से तो डरो ही डरो कोई अब्दुल अच्छा नहीं होता, लेकिन इनसे भी ज्यादा खतरा हमारी हमारी बहन बेटियों को बुर्के वाली सलमा से और आसिफा से है। मैं माता पिता से कहूंगी कि उनके चार चाटें मारें और बु्के वाली दोस्त से दूर रखें।

सैकड़ों हिंदू बेटियों के साथ साध्वी ने देखी फिल्म

The Kerala Story: आपको बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म रिलीज के बाद से ही हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर हिंदू बहन-बेटियों को साथ में फिल्म दिखा रही हैं और अन्य को फिल्म देखने के लिए जागरुक कर ही हैं। इससे पहले साध्वी प्राची ने राजस्थान के जयपुर में करीब 500 लड़कियों के साथ ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को देखा और इसके बाद हरिद्वार में सैकड़ों लड़कियों के साथ फिल्म देखी।

साध्वी ने कहा कि आज सनातनियों की ताकत का अहसास बॉलीवुड को हो रहा है, क्यों कि कम बजट में बनी ‘द केरल स्टोरी’ आज 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है और रिलीज के बाद से ही फिल्म लगातार नए किर्तिमान रच रही है। आपको बता दें कि साध्वी प्राची बाजना क्षेत्र के गांव शंकरगढ़ी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां पहुंची थीं।

ये भी पढ़ें…

Meerut: दोस्त के साथ घूम रही मुस्लिम लड़की का खींचा हिजाब, बोला- हिंदुओं से दोस्ती करोगी तो अंजाम बुरा होगा

Ban On The Kerala Story: केरल हाईकोर्ट ने ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगाने से किया इंकार,फिल्म नहीं है इस्लाम के खिलाफ,पीएम मोदी ने भी किया फिल्म का समर्थन

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'