Turkey-Greece Dispute: दुनिया में पर मंडरा रहा बड़े युद्ध का खतरा, तुर्की और ग्रीस आए आमने-सामने, तुक्री ने दी ग्रीस को धमकी

Turkey-Greece Dispute

Written By Aniket Sardana…

Turkey-Greece Dispute: तुर्की और ग्रीस के बिगड़ते रिश्ते जल्द ही किसी जंग का रुप ले सकता हैं। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने ग्रीस पर हमले की धमकी दी है, जिसके जवाब में ग्रीस ने कहा है कि वह अपनी रक्षा करने के लिए मजबूत है।

Turkey-Greece Dispute: तुर्की और ग्रीस के बीच दशकों से कई मुद्दों को लेकर विवाद होते रहे है, जिनमें एजियन सागर में क्षेत्रीय दावे और हवाई क्षेत्र पर मतभेद भी शामिल हैं। बीते कई सालो में इन दोनों पड़ोसियों के बीच हुई तनातनी ने नाटो के इन सहयोगियो को तीन बार युद्ध की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया था। एर्दोआन ने कहा है कि तुर्की, ग्रीस के कथित खतरों के जवाब में अचानक किसी रात यहां आ सकता है।

Turkey-Greece Dispute: एर्दोआन ने इससे पहले इसी तरह का बयान देते हुए संकेत दिया था कि तुर्की लड़ाकों के खिलाफ सीरिया और इराक में सैन्य अभियान चला सकता है। वह लड़ाकों को आतंकवादी कहता है और अपने अस्तित्व पर बहुत बड़ा खतरा समझता है।

एर्दोआन ने ये धमकी भरी बातें सैमसन में हवाई तकनीक से जुडे़ कार्यक्रम में कही हैं। जहां तुर्की ने मानव रहित लड़ाकू जेट के प्रोटोटाइप का प्रदर्शन किया है। यहां एर्दोआन ने राजनीतिक और सैन्य तनाव के बीच ग्रीस पर भड़ास निकाली है।

तुर्की ने अगस्त में ग्रीस पर रूस निर्मित एस-300 मिसाइल सिस्टम का इस्तेमाल कर तुर्की के लड़ाकू विमानों को लॉक करने का आरोप भी लगाया था।

तुर्की तट रक्षक दल द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि शनिवार को बोजकाडा के तुर्की द्वीप के दक्षिण-पश्चिम में 11 सुमद्री मील की दूरी पर दो ग्रीक तटरक्षक जहाजो ने फायरिंग की और एक मालवाहक जहाज में आग लगा दिया।

Turkey-Greece Dispute

इस दौरान किसी के नुकसान होने की खबर नहीं है। रविवार को अनकारा में यूनानी दूतावास को कॉल का जवाब नहीं मिला और यह स्पष्ट नहीं हो सका कि ये गोलीबारी क्यों की गई।

एक वीडियो फुटेज में समंदर में एक ग्रीक तट रक्षक जहाज को कथित तौर पर दिखाया गया है। इस दौरान लगभग एक दर्जन गोलियों की भी आवाज सुनी जा सकती है। चालक दल का एक सदस्य तुर्की में कहता सुना जा सकता है कि यह हमला ग्रीक तट रक्षक दल द्वारा किया जा रहा है।

ये भी पढ़े…

Boycott Brahmashtra:ब्रह्मास्त्र के झूठे आंकड़ों की खुली पोल, सोशल मीडिया पर लोग जम कर उड़ा रहे है मजाक
Mathura: शहर की भार्गव गली से गाय का मांस बेचता पकड़ा गया भाजपा नेता का भाई, गौ वध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।