UAE Temple Inaugration: स्वामी नारायण मंदिर का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे पीएम मोदी

UAE Temple Inaugration

स्वामी नारायण मंदिर 27 एकड़ में बना है और इसकी ऊंचाई 108 फुट की है। यह मंदिर वास्तुशिल्प और अपनी भव्यता से पूरी दुनिया को आकर्षित कर रहा है। स्वामी नारायण मंदिर का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी पहुंचे। करीब शाम 7 बजे तक मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा।

यूएई में पहला हिंदू मंदिर हैं स्वामीनारायण…

अबू धाबी, UAE: गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में यह सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है और साथ ही ये पश्चिम एशिया का भी सबसे बड़ा मंदिर होगा।दुनियाभर के हिंदुओं के लिए प्रमुख तीर्थस्थल बनने की उम्मीद है। दुबईअबू धाबी शेख जायेद हाइवे पर अल रहबा के समीप बना बीएपीएस हिंदू मंदिर करीब 27 एकड़ जमीन पर बनाया गया है। इस मंदिर का निर्माण कार्य 2019 से चल रहा है। इस मंदिर के लिए जमीन संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने दान की है।

मंदिर क बनाने में आया 700 करोड़ रुपये का खर्च

अबू धाबी, UAE: हालांकि, संयुक्त अरब अमीरात में तीन अन्य हिंदू मंदिर हैं जो दुबई में स्थित हैं लेकिन अबूधाबी में ये एकमात्र स्वामीनारयण हिंदू मंदिर है। पत्थर की वास्तुकला के साथ एक बड़े इलाके में फैला बीएपीएस मंदिर खाड़ी क्षेत्र में सबसे बड़ा मंदिर होगा। मंदिर क बनाने में करीब 700 करोड़ रुपये का खर्च आया है।

ये भी पढ़ें…

गुरूवार को राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच, इन प्लेयर्स का हो सकता है डेब्यू
Farmer Protest 2024: शंभू बार्डर पर पुलिस ने आंदोलनकारियों पर छोड़े आंसू गैस के गोले, एसपी ने किसानों से की शांति की अपील
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।