UP Assembly Budget Session 2024: सदन में अखिलेश यादव पर बरसे सीएम योगी, कहा-“2017 से पहले जिन लोगों ने शासन किया वे यूपी को…”

UP Assembly Budget Session 2024

UP Assembly Budget Session 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि, “2017 से पहले उत्तर प्रदेश में जिन लोगों ने शासन किया… वे उत्तर प्रदेश को कहां लेकर गए? उन्होंने उत्तर प्रदेश वासियों के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था… यहां का नौजवान पहचान छिपाने के लिए मजबूर था… नौजवान कहीं जाता था तो नौकरी नहीं मिलती थी… किराए पर कमरे की बात तो दूर होटल और धर्मशालाओं में भी कमरे नहीं मिल पाते थे… और आज उत्तर प्रदेश ने 22 जनवरी 2024 की घटना को भी देखा है…”

सीएम योगी: अगर ये लोग राम को मानते तो चाचा नहीं भूलते…

UP Assembly Budget Session 2024: सीएम योगी ने कहा “हमारे डिप्टी सीएम ने कहा था “उनके पीडीए का मतलब परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है। उनके पीडीए में और लोग हैं लेकिन चच्चू नहीं है, हमेशा ठगे जाते हैं और कब तक न्याय होगा, एक बार पढ़िए महाभारत।  सीएम ने आगे कहा कि अगर ये लोग राम को मानते तो चाचा नहीं भूलते…”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: दिव्य और भव्य अयोध्या को देखकर भी हर व्यक्ति अभिभूत…

UP Assembly Budget Session 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज नव्य, दिव्य और भव्य अयोध्या को देखकर भी हर व्यक्ति अभिभूत है। ये कार्य बहुत पहले हो जाना चाहिए था… अयोध्यावासियों के लिए बिजली की व्यवस्था की जा सकती थी, वहां स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा की जा सकती थी… विकास के इन कार्यों को किन मंशा के साथ रोका गया था?… अगर मैं अयोध्या और काशी गया हूं तो नोएडा और बिजनौर भी गया हूं…”

अखिलेश यादव: राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर योगी को घेरा…

UP Assembly Budget Session 2024: इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, “आप कहते हैं कानून- व्यवस्था पर शून्य सहिष्णुता तो फिर महिलाओं पर सबसे ज्यादा अपराध क्यों हो रहे हैं? सबसे अधिक घटनाएं उन पर क्यों हो रहे हैं? अपराध में देश में सबसे ऊपर उत्तर प्रदेश क्यों है?….”

UP Assembly Budget Session 2024: आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश किया था। बजट के अंतर्गत सरकार  “वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपए का प्रवाधान किया है। इसमें 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं भी लाई गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: यूपी का बजट प्रभू श्रीराम को समर्पित…

UP Assembly Budget Session 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था, “हमारी सरकार का ये आंठवा बजट है… प्रत्येक बजट में हमने अपनी किसी थीम को लेकर प्रदेश के लोकमंगल के लिए उस बजट को प्रस्तुत किया है। हमारा पहला जो बजट था… वह प्रदेश के किसानों को समर्पित था… आज का जो बजट है वह प्रभु श्री राम को समर्पित करते हुए लोकमंगल की भावना को समर्पित किया गया है…”

ये भी पढ़ें…

Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज ने रचा इतिहास, ICC टेस्ट रैंकिंग में बने नंबर 1 खिलाड़ी
Pm Modi In Rajyasabha: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का दिया जवाब, “खरगे का जताया विशेष आभार”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।