UP News: गरीब हिंदू परिवारों को लालच देकर क्रिसमस पर धर्मांतरण का आरोप, 17 लोगों पर मुकदमा, पादरी भी हुआ गिरफ्तार

UP News

UP News: योगी के उत्तर प्रदेश के कई जिलों में धर्मांतरण के 17 लोगों पर मामले में दर्ज किए गए हैं। ये तो तब है जब सीएम योगी ने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए थे कि धर्मांतरण करवाने वाले सुधर जाए। लेकिन, लगता है कि धर्मांतरण करवाने वालों पर रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ा। ये अलग बात है कि सीएम योगी का डंडा अब इन धर्मांतरण करवाने वालों पर चलने को तैयार है।

25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर यूपी के कई जिलों में 17 लोगों पर धर्मांतरण के केस दर्ज किए गए है। यूपी के सदरपुर, सकरन, तंबौर, लहरपुर और थानागाँव में धर्मांतरण के मामले सामने आए है। अब तक 2o से अधिक आरोपितों पर कार्यवाही हुई है।

अपर पुलिस अधिक्षक एनपी सिंह ने बताया कि अभी तक आरोपितों ने ही धर्मांतरण किया है, इनके परिजनों में से किसी ने भी धर्मांतरण नहीं किया हैं।

UP News: आपको बता दें कि पुलिस को खबर मिली थी कि मिश्रिख कोतवाली के गउवापुर में क्रिसमस के अवसर पर कुछ लोगों पर आरोप है कि वो धर्मांतरण का कार्यक्रम चला रहे थे। पुलिस ने कार्यक्रेम को आकर बीच में ही रूकवा दिया।

प्रभारी निरिक्षक जितेंद्र ओझा ने बताया कि सात लोगों पर धर्मांतरण के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से 4 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और अन्य तीन आरोपियों से पूछताछ जारी है।

प्रभारी निरिक्षक ने ये भी बताया कि कार्यक्रम में महिला और बच्चों को भी शामिल किया गया था। उधर रविवार 25 दिसंबर को यूपी के महाराजनगर में तालगाँव के लश्करपुर में भी धर्मांतरण का कार्यक्रम चल रहा था। वहाँ हिंदू परिवारों के, पुरूषों के साथ ही महिलाओं और बच्चों को भी नौकरी और पैसों को लेकर बरगलाया जा रहा था। सुचना मिलते ही हिंदू संगछन के लोग वहाँ पहुंच गए थे और धर्मांतरण के कार्यक्रम को बीच में रोक दिया था।

UP News: रामपुर में भी धर्मांतरण का मामला सामने आया है और वहाँ भी ईसाई धर्म के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन पर आरोप है कि वो मिलक और पटवाई क्षेत्र में गरीब हिंदू परिवारों के लोगों को पैसों का लालच देकर धर्मांतरण करवा रहे थे। उनकी योजना इससे भी ज्यादा खोफनाक योजना थी वो धर्मांतरण करवाने के मकसद से 30 से 40 ज्यादा लोगों को दिल्ली ले जाने की तैयारी कर रहे थे।

जब हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे और करवाने वाले दो लोगों के खिलाफ धर्मांतरण का आरोप लगा कर हंगामा काटा तब जाकर पुलिस को सूचना मिली और उन्होंने मौका-ए- वारदात से दो इसाई लोगों (जिसमें एक पादरी) को गिरफ्तार किया। इसके अलावा प्रदेश के बलिया में दलित वर्ग के लोगों को ईसाई धर्म में धर्मांतरित कराने के कथित प्रयास में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

UP News: रामपुर पुलिस ने बताया कि पादरी पोलूस मसीह को रविवार देर रात गिरफ्तार किया गया। यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में पादरी पर गांव के अनुसूचित जाति (दलित समाज) के लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।

पुलिस ने ये भी बताया कि इस संबंध में पादरी के खिलाफ उत्तर प्रदेश धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 की धारा तीन एवं पांच (एक) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

UP News: अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) डॉ. संसार सिंह ने बताया कि पटवाई थाना प्रभारी हरेंद्र यादव को सूचना मिली थी कि सोहना गांव में सिविल लाइन थाना क्षेत्र का निवासी एक पादरी पोलूस मसीह अनुसूचित जाति के लोगों को इकट्ठा कर उनको धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहा है।

एएसपी ने ये भी बताया कि शिकायत पर थानाध्यक्ष ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पादरी को गिरफ्तार कर लिया और विधिक प्रक्रिया पूरी कर उसको जेल भेज दिया।

अमर उजाला के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि रविवार को सोहना गांव में टेंट लगाकर तकरीबन 100 लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। धर्म परिवर्तन कराए जाने की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पहुंच गए थे। इस मामले में बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार यादव ने पादरी पोलूस मसीह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी थी।

UP News: बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना अंतर्गत मालदह पुलिस चौकी के प्रभारी शिवमूर्ति तिवारी ने सोमवार को बताया कि थाना क्षेत्र के तिलौली गांव में रविवार को पुलिस ने राम निवास नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि राम निवास पर रविवार को धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास करने के मामले में लोक शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई की गई है।

मालदह पुलिस चौकी के प्रभारी  ने बताया कि आरोपी गांव के दलित वर्ग के लोगों को ईसाई धर्म में धर्मांतरित करने का प्रयास कर रहा था और इसके लिए बहुत दिनों से पूजा आदि के जरिये प्रयास कर रहा था।

UP News: गौरतलब है कि 23 दिसंबर को प्रदेश के प्रमुख अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा था, ‘आगामी 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार है। सभी धर्मगुरुओं के साथ संवाद बनाते हुए शांतिपूर्ण माहौल के बीच क्रिसमस आयोजन मनाने की व्यवस्था हो। यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी धर्मांतरण की घटना न होने पाए।’

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी रविवार को क्रिसमस पर्व की शुभकामना देते हुए कहा था, ‘जबरन हर चीज बुरी होती है और बुरी नीयत से धर्म बदलना और बदलवाना दोनों गलत है।’

ये भी पढ़ें…

Karnataka News: घर में धारदार हथियार रखें हिंदू, पता नहीं कब मौका आ जाए-भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर
Yogi Govt 2.0:अवैध धर्मांतरण पर चला योगी का हंटर, अब तक 507 गिरफ्तार
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।