UP: यूपी की राजधानी लखनऊ में आज बुधवार 14 सितंबर को महंगाई को लेकर सपा का हल्ला बोल… सड़क से लेकर विधानसभा तक सपा के कार्यकर्ता महंगाई के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरने की कवायद कर रहे है।
UP: समाजवादी पार्टी के ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि “महंगाई, बेरोजगारी,ध्वस्त कानून व्यवस्था,भर्तियों में धांधली,स्वास्थ्य सेवाओं में भ्रष्टचार,गरीब के घरों पर चल रहे बुलडोजर,किसानों की दुर्दशा के मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगने आज विधानसभा जा रहे हैं सपा विधायक। लेकिन पुलिस सपा विधायकों को घरों से निकलने नहीं दे रही। घोर निंदनीय!”
UP: समाजवादी के ट्वीटर हैंडल पर ये भी लिखा भाजपा सरकार को क्या लगता है कि सपा कार्यालय पर फ़ोर्स तैनात कर समाजवादियों को डरा लेगी? समाजवादी पार्टी का एक एक नेता व कार्यकर्ता जनता के मुद्दों पर आमजन के साथ खड़ा है, हम सत्ता के दबाव के आगे झुकेंगे नहीं। जय समाजवाद!
गौरतलब है कि धरना प्रदर्शन के लिए आने वाले समाजवादी पार्टी के विधायकों को हिरासत में लेने की प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी की है। सपा मुख्यालय को छावनी में बदल दिया गया है।
सूत्रो का माने तो सपा मुख्यालय के भीतर ही राकेश प्रताप सिंह समेत तमाम विधायक मौजूद हैं। पार्टी मुख्यालय के दोनों तरफ से आवागमन भी बंद कर दिया गया है। पुलिस के आला अधिकारी, प्रशासन के अफसर और खुफिया टीम मौके मौजूद हैं। पार्टी मुख्यालय के दोनों तरफ लोहे की बैरिकेडिंग से घेराबंदी भी की गई है।
विधायकों और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के लिए चार पुलिस की बसें लगाई गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निवास पर भी भारी पुलिसबल तैनात किया गया है और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम को भी उनके बहुखंडी आवास पर नजरबंद किया गया है।
ये भी पढ़े…
Post Views: 431