Uttar Pradesh:गैंगस्टर अतीक अहमद ने पेशी के दौरान की योगी की तारीफ, कहा- “सबसे ईमानदार और बहादुर मुख्यमंत्री”

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: योगी का डर कह लिजीए या फिर अतीक अहमद की मोहब्बत की कभी अतीक अहमद योगी आदित्यनाथ के घुर विरोधी हुआ करते थे। लेकिन, अब ऐसा क्या हो गया कि अतीक आहमद बदले-बदले से नजर आ रहे है। बाहुबली अतीक अहमद सार्वजिनकरूप से वक्त-वक्त पर सीएम योगी के खिलाफ केवल और केवल ज़हर ही उगलते थे। लेकिन आज राजू पाल हत्या केस में कोर्ट के सामने पेश हुए और पेशी के दौरान कोर्ट से निकलते हुए जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि योगी आदित्यनाथ के लिए आप क्या सोचते है तो उस पत्रकार को भी अंदाजा नहीं था कि अतीक अहमद सीएम के बारे में बोलेंगे कि “वो सबसे ईमानदार और बहादुर मुख्यमंत्री हैं।”

Uttar Pradesh: आपको बता दें कि योगी सरकार बनने के बाद से लगातार अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। गुजरात के साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद ने यूपी चुनाव 2022 तक काफी हाथपांव चलाया। इसके बाद भी किसी दल ने उन्हें चारा तक नहीं डाला।

Uttar Pradesh: जबसे सीएम योगी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है तभी से बाहुबलियों और भूमाफियाओं की अवैध संपत्ति पर बाबा का बुलडोजर चल रहा हैं। और ये भी एक कारण हो सकता है कि अतीक अहमद के मुंह से फूल झड़ रहे है।

Uttar Pradesh: आपको बता दें कि 15 अक्टूबर 2022 को ही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने 34 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली थी और अब तक अतीक अहमद और उनके करीबियों की 1 हजार करोड़ की संपत्ति को योगा सरकार जब्त कर चुकी है। वहीं अतीक अहमद पर कुल 98 अपराधिक केस चल रहे है और ये भी एक मुख्य कारण है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की शान में बाहुबली अतीक अहमद नतमस्तक नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें…

UP News: सपा सांसद शफिकुर्रहमान बर्क का बयान, ‘PFI पर बैन लगाते हो और आरएसएस पर क्यों नहीं’
PM Modi In Gujrat: पीएम मोदी ने किया ‘Mission Life’ का उदघाटन, कहा-“गुजरात पहला राज्य जिसने रिन्यूएबल एनर्जी और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बढ़ाया कदम”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।