वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी को दी 14 हजार करोड़ की सौगात, कहा-“राहुल गांधी के नशेड़ी वाले बयान पर पीएम ने बोला हमला”

उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी 14 हजार करोड़ की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नशेड़ी वाले बयान पर पीएम मोदी ने जमकर हमला बोलते हुए कहा कि “दशकों के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण ने यूपी को विकास में पीछे रखा। पहले की सरकारों ने यूपी को बीमारू राज्य बनाया, यहां के नौजवानों से उनका भविष्य छीना आज जब यूपी बदल रहा तब ये परिवादी क्या कह रहे हैं…कांग्रेस के युवराज का कहना है कि काशी के नौजवान, यूपी के नौजवान नशेड़ी हैं। जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, वो यूपी के, मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं।”

पीएम मोदी: मोदी को गाली देते-देते तो इन्होंने 2 दशक….

उन्होने आगे कहा कि “मोदी को गाली देते-देते तो इन्होंने 2 दशक बिता दिए और अब ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन पर, यूपी के नौजवानों पर ही ये लोग अपनी निराशा निकाल रहे हैं। अरे घोर परिवारवादियों… काशी का, यूपी का नौजवान तो विकसित यूपी बनाने में जुटा है, अपना समृद्ध भविष्य लिखने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा कर रहा है।”

पीएम मोदी: ये प्रोजेक्ट्स काशी के साथ-साथ पूर्वांचल के, पूर्वी भारत के विकास को…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “आप सभी इतनी बड़ी संख्या में आए हैं, हमें आशीर्वाद दे रहे हैं ये दृश्य हमें गदगद कर देता है। आप लोगों के परिश्रम से आज काशी को नित्य नूतन बनाने का अभियान लगातार जारी है। आज भी यहां 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है। ये प्रोजेक्ट्स काशी के साथ-साथ पूर्वांचल के, पूर्वी भारत के विकास को गति देंगे।”

पीएम मोदी:कुछ महाने पहले जब मैं बनारस आया था तो…

पीएम मोदी ने आगे कहा कि “कल रात मैं सड़के के रास्ते बाबतपुर से BLW गेस्ट हाउस आया हूं। कुछ महाने पहले जब मैं बनारस आया था तो फुलवरिया फ्लाईओवर का लोकार्पण करके गया था। बनारस में ये फ्लाइओवर कितना बड़ा वरदान बना है ये साफ दिखाई देता है। पहले अगर किसी को BLW से बाबतपुर जाना होता था तो लगभग 2-3 घंटे पहले घर से निकल जाते थे…जितना समय फ्लाइट से दिल्ली जाने में नहीं लगता था उससे ज्यादा फ्लाइट पकड़ने में लग जाता था। एक फ्लाइओवर ने ये समय आधा कर दिया।”

ये भी पढ़ें…

वाराणसी: पीएम मोदी ने संत रविदास की प्रतिमा का किया अनावरण,कहा- “ऊंच नीच, छुआछूत, भेदभाव… इस सबके खिलाफ उन्होंने…”
Lahore 1947: सनी देओल की इस फिल्म में होगी मिर्जापुर के गुड्डू भैया की एंट्री, OTT के बाद अब बढ़े पर्दे पर मचाएंगे धमाल
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।