Wrestler Protest Row: सरकार की तरफ से आश्वासन देने के बाद भी पहलवान नाराज, कहा- “समिति गठन में नहीं ली कोई सलाह”

Wrestler Protest Row

Wrestler Protest Row: पहलवानों का विरोध प्रर्दशन जंतर मंतर पर चल रहा था। पहलवानों ने WFI अध्यक्ष बृज भूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आश्वासन के बाद पहलवानों ने अपना विरोध प्रदर्शन खत्म कर दिया था। खेल मंत्री ने एक निगरानी समिति का गठन किया था। अब विवाद उस निगरानी समिति के गठन को लेकर ही है।

पहलवानों ने कमेटी के सदस्य के नामों पर नाराजगी जताई

बता दें कि अनुराग ठाकुर ने सोमवार 23 जनवरी को समिति के सदस्यों के नाम की घोषणा की थी। विवाद उसी को लेकर हुआ है। पहलवानों ने कमेटी के सदस्य के नामों पर नाराजगी जताई है। मंगलवार (24 जनवरी) को ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक ने ट्वीट कर कहा कि सरकार ने कमेटी के गठन को लेकर पहलवानों से बात नहीं की… हालांकि खेल मंत्रालय का कहना है कि पहलवानों से सुझाव लिए गए थे।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, खेल मंत्रालय ने कहा कि ओवरसाइट कमेटी में 5 में से 3 नाम इन (विरोध करने वाले) पहलवानों की ओर से सुझाए गए थे, लेकिन अब उनका दावा है कि उनसे परामर्श नहीं लिया गया। इसके बाद से ही संशय की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। लोगों के मन में यहीं बात आ रहीं है ऐसा क्यों हो रहा है? 

 टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेता बजरंग पूनिया ने ट्वीट किया कि, “हमें आश्वासन दिया गया था कि ओवरसाइट कमेटी के गठन से पहले हमसे परामर्श किया जाएगा और हमे बड़े दुख की बात है कि इस कमेटी के गठन से पहले हमसे राय भी नहीं ली गई।” 

Wrestler Protest Row: वहीं ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “हमें आश्वासन दिया गया था कि ओवरसाइट कमेटी के गठन से पहले हमसे सलाह ली जाएगी. बहुत दुख की बात है कि इस समिति के गठन से पहले हमसे सलाह तक नहीं ली गई।साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को टैग भी किया है। 

दिग्गज मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए गठित पांच सदस्य निगरानी समिति की अध्यक्ष बनाया गया था। 

Wrestler Protest Row: बता दें कि मीटिंग में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ रेसलर विनेश फोगाटबंजरग पुनियासाक्षी मलिक और रवि दहिया सहित अन्य पहलवान शामिल थे। उसके बाद ही निगरानी समिति का गठन किया था। निगरानी समिति में मेरीकॉमयोगेश्वर दत्तडोला बनर्जीअलकनंदा अशोकसहदेव यादव और दो वकील भी शामिल थे।

बता दें कि उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध का गत शुक्रवार (20 जनवरी) को तीसरा दिन था और पहलवान पहले दिन से ही WFI अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढें…

Delhi News: पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन के आगे सरकार ने टेके घुटने, खेल मंत्री ने बनाई निगरानी समिति, सौंपनी होगी 4 हफ्ते में रिपोर्ट

Bageshwar Dham Sarkaar: धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, अज्ञात ने कहा- “तेहरवी की कर लो तैयारी”

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।