Wrestlers Protest: शनिवार को गृह मंत्री से मिले थे बजरंग-साक्षी और विनेश, शाह के आश्वासन के बावजूद साक्षी ने कहा-“जारी रहेगा सत्याग्रह”

Wrestler Protest

Wrestlers Protest: कभी ओलंपिक के पोडियम पर जलवा बिखेरने वाले पहलवान करीब देढ़ महीने धरने पर बैठे हैं। कुश्ती माहासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हुए है। अब खाप महापंचायत भी खुल कर पहलवानों के साथ खड़ी हो गई है। राकेश टिकैत नें किसान महापंचायत कर सरकार चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द से जल्द बृजभूषण शरण सिंह पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। ऐसा नहीं होने पर 9 जून से जंतर-मंतर पर पहलवानों के साथ धरन प्रदर्शन करेंगे। मामला बढ़ता देख अब भाजपा भी बैकफुट पर नजर आ रही है। पहले बृजभूषण शरण सिंह को अधिक न बोलने की हिदायत दी।

Wrestlers Protest: साक्षी,विनेश और बजरंग ने की नौकरी ज्वाइन

ANI से पहलवान साक्षी मलिक ने बात करते हुए बताया कि “हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, यह एक सामान्य बातचीत थी। हमारी केवल एक ही मांग है और वह है उन्हें (बृजभूषण सिंह) गिरफ्तार करना। मैं विरोध से पीछे नहीं हटी हूं, रेलवे में OSD के रूप में मैंने अपना काम फिर से शुरू कर दिया है। मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम विरोध करते रहेंगे। हम पीछे नहीं हटेंगे। उसने (नाबालिग लड़की) कोई प्राथमिकी वापस नहीं ली है, यह सब फर्जी है।”

 

Wrestlers Protest: शनिवार रात हुई थी गृहमंत्री और पहलवानों की मुलाकात

 

Wrestlers Protest: गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपने विरोध को लेकर प्रदर्शनकारी पहलवानों ने शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की थी। पहलवानों ने पुष्टि की कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, हालांकि, उन्होंने अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया।ओलंपियन पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट पहलवानों के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें डब्ल्यूएफआई के दरकिनार किए गए अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर एक नाबालिग सहित कई पहलवानों के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है।

 

Wrestlers Protest: पहलवानों और गृहमंत्री के बीच बैठक रात 11 बजे शुरू हुई और एक घंटे से अधिक समय तक चली। सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट के मुताबिक बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, संगीता फोगट और सत्यव्रत कादियान ने अमित शाह से मुलाकात की। पहलवानों ने कथित तौर पर डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई की मांग की।

 

Wrestlers Protest: एक रिपोर्ट में कहा गया है शाह ने ये भी आश्वासन दिया कि किसी भी पहलवानों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी और उनके तमाम आरोपों पर किसी भी तरह की कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत ही होगी। मिली जानकारी के मुताबिक शाह ने ये भी कहा कि कानून अपना काम करेगा और क्या उसे अपना काम करने का समय नहीं मिलना चाहिए ? मालूम हो कि धरना दे रहे पहलवानों ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात का समय मांगा था।

 

Wrestlers Protest: प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने इस बीच सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया था, जहां कोर्ट ने उनकी बात सुनकर दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा था। नोटिस के बाद पुलिस ने बिना देर किए बृजभूषण पर दो एफआईआर दर्ज कर ली थी।पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुलाकात के दौरान पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी पर जोर दिया और जल्द से जल्द एक्शन की मांग की।

 

Wrestlers Protest: इसके बाद जब पहलवान मामले को लेकर जल्दी की मांग करने लगे तो करीब 2 घंटे की मुलाकात में गृह मंत्री ने तीनों खिलाड़ियों से कहा कि क्या पुलिस को उनका काम करने का समय नहीं देना चाहिए?साथ ही उन्होंने कहा कि तीन-चार दिन में फैसला लिया जाएगा।

Written By- Polline Barnard.

ये भी पढ़ें…

UP News: MP-MLA कोर्ट ने अवधेश हत्याकांड में यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी को सुनाई उम्रकैद की सजा
Bhagalpur Bridge Collapse: गंगा नदी पर बन रहा फौर लेन पुल भर-भरा कर गिरा, सीएम नीतीश कुमार ने दिए जांच के आदेश
By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।