WTC FINAL 2023: कंगारुओं ने कई हफ्तों पहले कर दी थी WTC फाइनल की तैयारी और किस्तों में रवाना हुई टीम इंडिया

WTC Final 2023

WTC FINAL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार और आईपीएल 2023 के चैंपियन रवींद्र जडेजा अपने साथी अजिंक्य रहाणे के साथ भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ शामिल हो गए हैं टीम इंडिया इन दिनों यूके में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल की तैयारी कर रही है।

‘प्रैक्टिस मेक्स मैन परफेक्ट’

WTC FINAL 2023: लगता है टीम इंडिया ब्रूस ली के ‘प्रैक्टिस मेक्स मैन परफेक्ट’ वाक्य को भुला चुकी है। शायद यही कारण है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले टीम मैनेजमेंट ने IPL के चक्कर में प्रैक्टिस के लिए बहुत कम टाइम निकाला।

वही अब टीम को 7 से 11 जून के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना किसी प्रैक्टिस मैच के उतरना पड़ेगा। इतना ही नहीं टीम के धुरंधर भी गिनती के दिन ही प्री-मैच प्रैक्टिस कर सकेंगे जबकि ऑस्ट्रेलियन इसे ‘करो या मरो’ का मुकाबला मानकर तैयारी कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गजों ने IPL से किया था किनारा भारत से सिर्फ एक खिलाड़ी

WTC फाइनल के प्रति क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की सीरियसनेस का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टीम के कप्तान पैट कमिंस समेत करीब आधा दर्जन खिलाड़ियों ने IPL से किनारा कर लिया था। कप्तान और टीम के अधिकांश खिलाड़ी अपने ही देश में इंग्लैंड के ओवल जैसी पिच बनाकर अभ्यास करते रहे, जबकि भारतीय खेमे से चेतेश्वर पुजारा ही IPL से जुदा होकर काउंटी क्रिकेट में पसीना बहाते नजर आए।

WTC FINAL 2023: फाइनल से पहले कंगारू टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में लाल गेंद से प्रैक्टिस करने के बाद 26 मई को एक साथ लंदन पहुंच गई।जबकि BCCI ने IPL के कारण तीन से चार किस्तों में अपने खिलाड़ी भेजे है।गौर करने वाली बात यह है कि IPL में दिल्ली कैपिल्स के कप्तान रहे डेविड वॉर्नर भी पहले स्वदेश लौट गये।

WTC FINAL 2023: फाइनल से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पिछले फाइनल से भी सीख नहीं ली। 2021 में जब भारतीय टीम WTC फाइनल हारी थी, तब भी हमारे प्लेयर्स IPL खत्म होने के बाद इंग्लैंड पहुंचे थे। टीम ने प्रैक्टिस मैच भी नहीं खेला, जिस कारण भारत ढाई दिन में ही टेस्ट मैच हार गया। तब न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स की तरह कई दिन पहले इंग्लैंड पहुंच गए थे, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज भी खेली थी। जिसका फायदा उन्हें WTC फाइनल में मिला।

WTC FINAL 2023: IPL के बाद लंदन पहुंचे खिलाड़ी

जडेजा, रहाणे के साथ IPL 2023 में गुजरात टाइटंस के ऑरेंज कैप विजेता खिलाड़ी शुभमन गिल और मुंबई इंडियंस के स्टार सूर्यकुमार यादव ने कड़े मुकाबले से ससेक्स में अरुंडेल कैसल क्रिकेट क्लब में ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

कंगारुओं पर भारी पड़े पुजारा

काउंटी लीग में प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय बल्लेबाज चेतेश्चर पुजारा अकेले ही कंगारू बल्लेबाजों पर भारी पड़े। पुजारा ने ससेक्स की ओर से खेलते हुए 6 मैचों की 8 पारियों में 545 रन बनाए। इनमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।

उन्होंने ससेक्स टीम की कप्तानी भी की, इसी टीम में कंगारू खेमे से स्टीम स्मिथ ने 3 मैचों में 122 रन बनाए। वहीं बाकी कंगारू प्लेयर्स में मार्नस लाबुशेन ने 5 मैचों में 502 और मार्कस हैरिस ने 5 मैचों में 457 रन बनाए।

किस्तों में रवाना हुई टीम इंडिया

पहला बैच: 23 मई अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव

दूसरा बैच: 27 मई सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल

तीसरा बैच : 30 मई को शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, अजिक्य रहाणे, केएस भरत और मोहम्मद शमी

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढे़ं…

David Warner Retirement: ऑस्ट्रेलिया के घातक बल्लेबाज वार्नर ने टेस्ट से संन्यास का किया ऐलान
Facebook: दहेज की मांग पूरी ना होने पर पत्नी के साथ की शर्मनाक करतूत, पति ने फेसबुक पर लगाया फोटो लिखा
By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।