शाहरुख़ खान, अजय देवगन और अमिताभ बच्चन ने गुटखा खाना तो बताया, लेकिन थूकना कहां है? पूछ रहे यूज़र्स

amitabh bachchan

तम्बाकू जैसे हानिकारक पदार्थों का विज्ञापन करके इसे खाने के लिए प्रेरित करने वाले बॉलीवुड अभिनेता इन दिनों सोशल मीडिया यूज़र्स के निशाने पर हैं।

इस बीच एक आईएएस अधिकारी ने गुटखा की पीक से सनी पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित हावड़ा ब्रिज की एक तस्वीर को ट्वीट किया है। साथ ही लिखा है किकोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ने कहा है कि गुटखे की पीक से 70 साल पुराने पुल की हालत खराब हो रही है। एक तरह से गुटखाचबाने वाले हावड़ा ब्रिज पर हमला कर रहे हैं। इस ट्वीट में आईएएस अधिकारी ने अजय देवगन, शाहरुख़ खान और अमिताभ बच्चन को टैग किया है।

इसके बाद तंबाकू कंपनियों का विज्ञापन करने वाले बॉलीवुड अभिनेताओं पर सोशल मीडिया यूज़र्स और भी हमलावर हो गए है और सोशल मीडिया के माध्यम से अभिनेताओं पर तरहतरह की टिप्पणी कर रहे हैं। 

 Hindu Sanket Raut नाम के एक यूजर ने ट्वीट के रिप्लाई में लिखा कि “ये जगह साफ करने के लिए उन्हें बुलाया जाए जो इसका ऐड करते हैं। साथ ही सलमान खान, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और रनवीर सिंह को टैग किया है।

 

Dharmendra kr. sahu नाम के यूजर ने लिखा…

“मान बेच देंगे, सम्मान बेच देंगे। 

जो मनमापिक दौलत मिले तो घर की बेटियां बेच देंगे। 

ऐसे भांड नचनियों से और क्या उम्मीद की जा सकती है। 

इन्हीं योगदानों के लिए इन्हें सम्मान दिया गया था या अब ये सम्मान भी बिकाऊ हो गए हैं।”

 

शनातनी शिखर नाम के यूजर ने लिखा “वैसे आपने इन लोगो को गलत टैग कर दिया, ये तो है ही बेशर्म ड्रगिस्ट लोग। रही बात ब्रिज की तो जो हालत ब्रिज की गुटखे से हुई है वो ही हालत इनके बच्चों की ड्रग्स से हो रही है।
https://twitter.com/snatanishikhar/status/1517892550673190912

बता दें कि सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद अक्षय कुमार ने खुद को विमल इलायची के ब्रांड एम्बेस्डर की भूमिका से अलग करने का ऐलान किया था। साथ ही कहा था कि जो भी पैसे इस विज्ञापन से मिले हैं उन्हें दान कर देंगे। अक्षय कुमार ने फैंस से माफी माँगते हुए कहा था, “मैं अपने सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से माफी माँगना चाहता हूँ। पिछले कुछ दिनों में आपकी प्रतिक्रिया ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। हालाँकि मैंने तंबाकू का समर्थन नहीं किया है और न ही आगे करूँगा। मैं विमल इलायची के साथ अपने एसोसिएशन को लेकर आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूँ। इसलिए पूरी विनम्रता के साथ मैं अपने कदम वापस लेता हूँ। साथ ही मैंने फैसला किया है कि विज्ञापन के लिए ली गई फीस को किसी अच्छे काम के लिए दान कर दूँगा। ब्रांड चाहे तो इस एड को प्रसारित करना जारी रख सकता है जब तक कि उसके कॉन्ट्रैक्ट की लीगल अवधि पूरी नहीं होती। लेकिन मैं वादा करता हूँ भविष्य में पूरी समझदारी के साथ विकल्पों का चयन करूँगा। इसके बदले में मैं हमेशा आपका प्यार और शुभकामनाएँ चाहूँगा।”

गौरतलब है कि ‘पुष्पा द राइज’ के लिए दर्शकों से भरपूर प्यार बटोरने वाले दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने हाल ही में एक तंबाकू ब्रांड का टीवी प्रचार करने से इनकार कर दिया था। इसके लिए उन्हें तंबाकू कंपनी ने भारी-भरकम फीस ऑफर की थी, लेकिन एक्टर ने एड करने से इनकार करते हुए ये कहा था कि इससे लोगों में गलत संदेश जाएगा।

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'