Aligarh News: दलित समाज के बारातियों ने हनुमान मूर्ति को लातों से तोड़ा, गुस्साए ग्रामीणों की पुलिस ने नहीं दर्ज की शिकायत

क्षतिग्रस्त हनुमान मूर्ति

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के एक गांव में दलित बारातियों द्वारा लातों से हनुमान मूर्ति को तोड़ने मामला सामने आया है। वहीं गुस्साए ग्रामीणों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ अलीगढ़ पुलिस द्वारा मुकदमा नहीं दर्ज करने पर हिंदूवादियों ने कड़ी नाराजगी जताई है। पुलिस से उसी स्थान पर हनुमान की प्रतिमा लगाने की मांग की है। साथ ही पुलिस अब मामले को सभ्रांत लोगों की मौजूदगी में रफा दफा करने में जुटी हुई है। वहीं क्षेत्राधिकारी राकेश सिसोदिया ने अनभिज्ञता जाहिर की है।

क्या है पूरा मामला?

अलीगढ़ के खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव तकीपुर में बीती देर रात्रि कराब 11 बजे गांव में दलित समाज की बारात चढ़ रही थी। गांव के ही निवासी प्रेम सिंह जाटव की लड़की सुमन की शादी थी। बारात ग्रेटर नोएडा के कासना से आई थी। बारात चढ़त के दौरान गांव तकीपुर स्थित प्राचीन चांमड मैया के मंदिर पर लगी हनुमान जी की मूर्ति को लातें मारकर तोड़ दिया। इस कृत्य को गांव के ही एक युवक ने देख लिया। उस युवक के विरोध करने पर मूर्ति तोड़ने वाले लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा रात्रि को ही पुलिस डायल 112 को दी गई।

Aligarh News: सूचना पर पुलिस गांव ताकीपुर पहुंच गई। रात्रि को ही क्षतिग्रस्त मूर्ति को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। वहीं मौके से एक युवक को हिरासत में लिया है। इसके बाद से ही गांव में आक्रोश पनप गया। गुस्साए सैकड़ों युवा व ग्रामीण ट्रैक्टर में भरकर शनिवार सुबह 10 बजे कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली पर भारी भीड़ देखते हुए इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने भीड़ को समझा-बुझाकर शांत किया और आरोपियों पर कार्रवाई की बात कही। आपको बता दें, कि मामले में अभी तक कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी गई है। चर्चा है, कि गांव में आई बारात के पक्ष से एंव लडकी पक्ष से मामले में समझौते का प्रयास ग्रामीणों से चल रहा है।

पुलिस ने क्या बोला?

Aligarh News: खबर इंडिया से इस मामले पर बात करते हुए क्षेत्राधिकारी राकेश सिसोदिया ने बताया, कि जब कोतवाली पर लोग पहुंचे थे, उस दौरान में एक बैठक में मौजूद था। क्षेत्र के गांव तकीपुर में हनुमान मूर्ति के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। थानाध्यक्ष खैर बृजेश कुमार ने बताया, कि सुबह गांव के लाेग आये थे तहरीर दिए वगैर ही लौट गये। आरोपी पक्ष ने हनुमान मूर्ति लगवाने की बात कही है।

ये भी पढ़ें..

Aligarh News: 10वीं में जिला का चौथा स्थान प्राप्त करने वाली ASD की ‘कनक’ को योगी सरकार ने किया सम्मानित

UP News: कॉलेज में छात्र के राम-राम करने पर भड़के शिक्षक, माफी नहीं मांगने पर मोहम्मद रिजवान ने लगाया 20 हजार का जुर्माना

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।