Aligarh News: होटल के सामने बाइक खड़ी करने पर दो समुदाय आमने-सामने, पुलिस पर पथराव-फायरिंग, तनावपूर्ण हालात

विवाद के दौरान एकत्रित भीड़

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ शहर में बीती रात्रि एक ढ़ाबे पर खड़ी बाइक को लेकर हुए एक छोटे से विवाद की आंच दो समुदायों के बीच पहुंच गई। फिर उसके बाद रात में चले ईंट पत्थर और फायरिंग की गड़गड़ाहट ने प्रशासनिक अधिकारियों की नींद में खलल ड़ाल दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में किया। विवाद में चार लोग घायल भी हो गये। देरी से मौके पर पहुंचे सीओ पर भीड़ ने नशे में होने का आरोप लगाते हुए हूटिंग कर दी। इसके बाद सीओ को वापस लौटना पड़ा। वहीं शहर में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।

कैसे बढ़ा विवाद?

Aligarh News: अलीगढ़ के सासनी गेट पक्की सराय का हिमांशु नाम का ताला व्यापारी युवक करीब नौ बजे आगरा रोड सराय सुल्तानी स्थित होटल पर खाना लेने गया था। इसी दौरान वहां बाइक खड़ी करने को लेकर दूसरे समुदाय के युवक से कहासुनी हो गई। हिमांशु पक्ष का आरोप है, कि इस दौरान उसे होटल संचालक सहित कई युवकों द्वारा मिलकर पीटा गया।

इस मारपीट में उसके चोट आ गई। इस पर उसने अपने भाई आकाश को फोन किया तो वह मौके पर पहुंचा देखते ही देखते वहां विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से मारपीट के बीच पथराव शुरू हो गया। इस दौरान मुस्लिम सुमदाय के लोगों द्वारा आकाश को भी पीटा गया जिससे उसके सिर में चोट आ गई।

पुलिस के सामने भी नहीं रुका पथराव

Aligarh News: हिमांशु-आकाश पक्ष के युवकों ने फोन मिलाकर अपने समर्थन में भीड़ जुटा ली और आगरा रोड पर सराय सुल्तानी चौकी के सामने बाइकें लगाकर जाम लगा दिया। पुलिस लोगों को समझाने लगी। मगर तत्काल गिरफ्तारी की आवाज बुलंद करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। फिर सराय सुल्तानी की ओर जाकर पथराव शुरू कर दिया

इसी क्रम में रात 12 बजे भी गली में से गुजर रहे युवकों पर पत्थर फेंके गए और चर्चा हवाई फायरिंग भी हुई। दो समुदायों में पथराव की खबर शहर भर में कुछ ही देर में फैल गई। तरह-तरह की अफवाहें उड़ती रहीं। इस दौरान पुलिस भी सतर्क हो गई और मिश्रित आबादी व भीड़ वाले इलाकों में दुकानों को बंद कराकर लोगों को घरों में भेजा गया।

तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जमी रही हिंदूवादियों की भीड़

Aligarh News: तत्काल गिरफ्तारी की आवाज को बुलंद करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत, पूर्व मेयर शकुंतला भारती, राजीव अग्रवाल, राजीव शर्मा एसजेडी, विनय वार्ष्णेय, राजेंद्र वार्ष्णेय चीफ, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमन गुप्ता, हर्षद हिंदू, विशाल देशभक्त, अजय गुप्ता, संजू बजाज सहित तमाम भाजपा नेता पहुंच गए। वहीं युवाओं की भीड़ आगरा रोड पर जाम लगाए खड़ी थी। पुलिस समझाने में लगी रही।

खबर पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी के अलावा एडीएम सिटी, एसपी सिटी, सीओ प्रथम, सीओ द्वितीय, सीओ तृतीय, सीओ इगलास, एसपी देहात पीएसी, क्यूआरटी व शहर के सभी थानों का पुलिस बल पहुंच गया। बाद में आईजी दीपक कुमार भी पहुंच गए। देर रात तक अधिकारी गलियों में भ्रमण कर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे रहे।

सीओ पर लगाया नशे में होने का आरोप

Aligarh News: घटना की खबर पर सीओ मौके पर कुछ देरी से पहुंचे। इस दौरान युवकों की भीड़ ने उन पर यह आरोप लगाया, कि वे एक तो समय पर नहीं आए और ऐसा लग रहा था कि वे नशे में थे। इस पर उनके खिलाफ हूटिंग करते हुए उन्हें वापस कर दिया। बाद में स्थिति को देख वे खुद ही भीड़ से हट गए।

मंदिरों के पास मीट के होटल विवाद की जड़

Aligarh News: भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत, वरिष्ठ नेता डा.राजीव अग्रवाल ने शहर के प्रमुख धर्मस्थल से चंद दूरी पर मीट के होटल फसाद का कारण बताए हैं। युवाओं की भीड़ के समर्थन में उन्होंने कहा है, कि जब तक ये होटल नहीं हटेंगे, तब तक हालात नियंत्रित नहीं होंगे।

सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील शहर के मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सराय सुल्तानी बेहद संवेदनशील इलाकों में शामिल है। इसी वजह से मदार गेट से चंद कदमों की दूरी पर यहां पुलिस चौकी भी बनी हुई है। हालांकि अर्से बाद यहां दो समुदायों के बीच टकराव की घटना सामने आई है। मगर पुलिस रात में बेहद चौकन्ना है और तनाव भी बरकरार है।

ये भी पढ़ें..

Aligarh News: भाजपा नेता ने दबंगई से कब्जाई पंचायत घर की जमीन, कराया दुकानों का निर्माण, पहले भी लगे हैं दलाली के आरोप

Aligarh News: अपने हितों के लिए सामने आयें पत्रकार, मैं साथ दूंगा-अधिवक्ता नीरज कुमार शर्मा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।