Bihar News: शराब पियोगे तो मरोगे, दारू से मौत पर मुआवजा नहीं- नीतीश कुमार

cm nitish kumar

Bihar News: बिहार के सारण जिले में हुए शराब कांड ने प्रदेश के साथ देश की राजनीती में भूचाल ला दिया है। जहरीली शराब को सेवन करने से लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। उधर बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ बोल दिया है, कि शराब पियोगे तो मरोगे, शराब से मौत पर कोई मुआवजा नहीं दिया जायेगा।

उन्होंने शराबबंदी को सही साबित करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण का भी जिक्र किया। बता दें, कि छपरा में जहरीली शराब से अब तक आधिकारिक तौर पर 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि स्थानीय लोगों के मुताबिक यह आंकड़ा 50 पार है। विधानसभा में सारण शराबकांड ने बवाल मचाया हुआ है। विपक्ष लगातार नीतीश कुमार को घेरने में लगा है।

Bihar News: जब विधानसभा में सीपीआई विधायक सतेंद्र कुमार ने मुआवजा देने की मांग की तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, कि जो पीकर मरेगा, उसको एक पैसा का मुआवजा नहीं देंगे।

दरअसल, सीपीआई विधायक सतेंद्र कुमार ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की थी। नीतीश कुमार ने कहा, कि हमसे शराब से हो रही मौत को लेकर पूछा जा रहा है कि यह मौत कब तक रुकेगी? हम तो कहेंगे कि साफ शब्दों में लिखा है कि शराब के सेवन से मौत होगी।

Bihar News: आपको बता दें, कि जांचकर्ताओं को आशंका है, कि थाने से शराब चुराकर बाहर बेची गई। इस वजह से यह दर्दनाक घटना हुई। इस मामले में थाने के कुछ पुलिसकर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। इसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने कई जगह छापेमारी की। पिछले 48 घंटे में 126 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 2000 लीटर अधिक शराब को नष्ट किया गया है।

ये भी पढ़ें..

International News: पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने मोदी को बताया कसाई, कहा- मोदी भारत के नहीं RSS के प्रधानमंत्री

Up News: गैंगस्टर एक्ट में 10 साल की जेल होने पर फफक कर रो पड़ा पूर्वांचल का माफिया मुख्तार अंसारी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।