Madhya Pradesh: एक धकेल वाले ने एक गोलगप्पे से कर दिया पूरा शहर बीमार, अब गोलगप्पे व चाट पर लगा प्रतिबंध

golgappa news madhya pradesh

Madhya Pradesh: शायद ही कोई होगा जो गोलगप्पे खाने से मना करता हो, खासतौर महिलाऐं गोलगप्पे का नाम आते ही लरयाने लगती हैं। उस लरयाने का कारण ये रहा, कि जान जोखिम में डाल ली। एक पानी से भरे छोटे से गोलगप्पे ने पूरे शहर में तहलका मचा दिया। ऐसा तहलका की शहर से गोलगप्पे के साथ ही स्वाद को तीखा करने वाली चाट भी साथ में बैन हो गई।मामला मध्य प्रदेश के मंडला में गोलगप्पे खाने पर करीब चार दिनों से प्रतिबंध लगा हुआ है। गोलगप्पे खाने के कारण एक साथ कई लोगों को फूड प्वाइजनिंग हो गई।

जिसके बाद प्रशासन ने यह फैसला लिया है। आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक गोलगप्पे खाने की वजह से शहर के अलगअलग इलाकों से लगभग 84 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन 84 लोगों में से 31 बच्चे एक ही मोहल्ले के हैं। इन सभी ने गोलगप्पे बेचने आए एक ही व्यक्ति से गोलगप्पे खाए थे। इसके बाद 23 अक्टूबर को मंडला के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने गोलगप्पे पर बैन लगा दिया। बैन चाट बेचने पर भी लगाया गया है।

Madhya Pradesh: फूड पॉइजनिंग के मामले सामने आने के बाद से ही फूड डिपार्टमेंट और पुलिस ने इसकी जांच शुरू की। जांच में पता चला कि जालौन के रहने वाले 7-8 परिवार बीते 15-20 साल से मंडला में रह रहे हैं। मंडला के अलगअलग इलाकों में ये लोग खानेपीने का सामान बेचते हैं। फूड डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने जब इनकी जांच की तो इनके रहने वाली जगह से सिट्रिक एसिड के कई रैपर मिले। प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए प्रशासन ने उस दुकान को सील कर दिया है, जहां से सिट्रिक एसिड खरीदा गया था।

इस मामले में मंडला की जिलाधिकारी हर्षिका सिंह ने बताया, गोलगप्पे खाने के बाद कई लोग बीमार हुए हैं। इस मामले में थाने में FIR दर्ज कराई गई है। प्रशासन स्ट्रिक्ट एक्शन भी लेगा। बच्चों और महिलाओं (विशेषकर गर्भवती) के स्वास्थ्य से जुड़ा यह मामला बहुत गंभीर है।

आपको बता दें, कि मंडला जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र में गोलगप्पे खाने के बाद 84 मरीज शिकायत लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। इन सभी व्यक्तियों ने उनके इलाके में गोलगप्पे बेचने आए व्यक्ति के गोलगप्पे खाए थे. इन बीमार लोगों में कुल 57 बच्चे मौजूद हैं। बाकी महिलाएं और पुरुष हैं। दो महिलाएं ऐसी हैं जो गर्भवती हैं। इन सभी लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं गोलगप्पे बेचने वालों के खिलाफ मंडला कोतवाली और टिकरिया थाने में FIR दर्ज कराई गई है।

Madhya Pradesh: उल्टीदस्त की शिकायत पर अपने बच्चे को भर्ती कराने आए पिता अशोक बैरागी ने बताया, कि गोलगप्पे वाला उनके इलाके में कई सालों से आ रहा है। लेकिन आजतक कोई बीमार नहीं हुआ। ऐसा पहली बार हुआ है कि जिसने भी गोलगप्पे खाए वो सारे बीमार हो गए हैं। सभी अस्पताल में भर्ती हैं।

ये भी पढ़ें..

Shivraj patil: शिवराज पाटिल का ‘भगवत गीता’ पर विवादित बयान,काँग्रेस ने पल्ला झाड़ा

Shivraj Patil: ज्ञान वर्धन हेतु करेंगे पांच दिवसीय गीता ज्ञान गोष्टी एवं मां बगलामुखी यज्ञ का होगा आयोजन: अन्नपूर्णा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।