Mathura News: जिस पत्नी की हत्या में दोस्त संग काटी जेल, 7 साल बाद खोज निकाला जिंदा, पुलिस ने जबरदस्ती कराया था जुर्म कबूल

mathura news

Mathura News: भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि व धर्म की नगरी मथुरा से बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जिसने उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर भी तमाम सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला कुछ ऐसा, कि जिस पत्नी की हत्या के मामले में पति और उसके दोस्त ने 18 महीने जेल में रहा वह पत्नी जिंदा निकली।

जेल से बाहर निकलने के बाद पति और उसके दोस्त ने महिला को राजस्थान के दौसा जिले से खोज निकाला। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जिंदा मिली आरती की फर्जी हत्या के मामले में जेल जा चुके सोनू और गोपाल ने बताया कि 2016 में जब वृंदावन पुलिस उनको गिरफ्तार करके लाई तो पुलिस ने बहुत टॉर्चर किया।

सोनू के नाखून प्लास से उखाड़े गए। धमकी दी गई कि अगर हत्या करने की बात नहीं कबूली तो एनकाउंटर कर देंगे। पुलिस के टॉर्चर से घबरा कर दोनों ने हत्या करना कबूल कर लिया था। अब उधर पुलिस ने आरती की हत्या के आरोप में जेल गए सोनू और उसके मित्र को निर्दोष पाए जाने पर उन्हें दोष मुक्त कराने की विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।

क्या था पूरा मामला?

बात सन 2015 की है। जालौन के ऊरई के रहने वाले सूरज प्रसाद गुप्ता अपनी पत्नी, बेटी आरती और बेटे के साथ वृंदावन आकर रहने लगे। आरती की मानसिक स्थिति ठीक न होने पर उसके माता-पिता इलाज के लिए बालाजी ले गए, जहां उसकी मुलाकात सोनू से हुई। सोनू और आरती की आंखें चार हुई और मोहब्बत परवान चढ़ने पर आरती घर से निकल गई।

Mathura News: आरती ने बालाजी के रहने वाले सोनू से बांदीकुई कोर्ट में शादी कर ली। शादी के 3 दिन बाद आरती ने सोनू के सामने ऐसी शर्त रखी जिसे होटल पर काम करने वाले सोनू के लिए इस जन्म में मुश्किल था। सोनू के मुताबिक आरती ने शादी के 3 दिन बाद सोनू से 50,000 रुपये, जमीन उसके नाम करने और गाड़ी की डिमांड कर दी। मांगें पूरी न होने पर आरती घर से लापता हो गई।

पति सोनू के पास से लापता होने से पहले आरती 5 सितंबर 2015 को अचानक अपने पिता के घर से गायब हुई थी। लिहाजा पिता की ओर से वृंदावन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। गुमशुदगी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। इसी बीच मार्च 2016 में थाना मगोर्रा क्षेत्र में एक महिला का शव नहर में मिला था।

जिसकी जानकारी मिलने पर आरती के पिता मगोर्रा थाना पहुंचे और फोटो देखकर मृत मिली महिला की पहचान अपनी बेटी आरती के रुप में कर ली। पिता के द्वारा शिनाख्त करने पर पुलिस ने पहले से दर्ज कराई एफआईआर में हत्या की धारा बढ़ाते हुए सोनू और उसके दोस्त गोपाल को गिरफ्तार कर लिया।

Mathura News: आरती की हत्या के आरोप में उसका पति सोनू व उसका मित्र गोपाल डेढ़ वर्ष तक जेल में रहे। डेढ़ वर्ष तक जेल में रहने के बाद दोनों की जमानत हो गई। जमानत मिलने के बाद सोनू और गोपाल ने आरती की तलाश की और हत्या के आरोप में जेल काट चुके पति और उसके दोस्त को अपने लक्ष्य में सफलता भी मिली।

सच तक पहुंचने के लिए चलाई ऊंट गाड़ी

वृंदावन कोतवाली पहुंचे सोनू और गोपाल ने बताया कि उन्होंने आरती की हत्या नहीं की थी, इसलिए विश्वास था कि वह मरी नहीं है। इसीलिए आरती की तलाश कर रहे थे। सोनू ने बताया कि वह आरती की तलाश के लिए कभी सब्जी वाला तो कभी ऊंट गाड़ी चलाने वाला बनकर बालाजी के आसपास के गांव में तलाशते थे। इसके बाद जब पता चला कि आरती विशाला गांव में है तो फिर इंदिरा आवास दिलाने के बहाने कागज लिए और खुलासा हो गया।

Mathura News: पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरती को जिंदा बरामद कर लिया और अदालत में पेश किया। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महिला की पहचान उसके माता पिता ने कर ली है। पहचान के बाद महिला को अदालत में पेश किया गया है।

Mathura News: पुलिस अब महिला का डीएनए कराएगी ताकि पिछली बार की तरह कोई गलती न हो। उधर पुलिस ने आरती की हत्या के आरोप में जेल गए सोनू और उसके मित्र को निर्दोष पाए जाने पर उन्हें दोष मुक्त कराने की विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें..

Bihar News: दो बूंद दे गईं ताउम्र का अंधेरा, जहरीली शराब बुझा गई कई घरों का चिराग

International News: पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने मोदी को बताया कसाई, कहा- मोदी भारत के नहीं RSS के प्रधानमंत्री

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।