Pathan: दीपिका पादुकोण की जगह सीएम योगी का लगाया फोटो तो यूजर ने लिखा- गुस्ताख ए नबी की एक ही सजा..

cm yogi

Pathan: शाहरूख खान व दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ पर्दे पर आने से पहले ही विवादों में घिर चुकी है। जिसका सोशल मीडिया पर जमकर बहिष्कार हो रहा है। विवादों के बीच सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण की जगह सीएम योगी की तस्वीर वायरल हो रही है। अब इस मामले में लखनऊ पुलिस ने एक्शन लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है।

पठान फिल्म में दीपिका पादुकोण की तरह कपड़े पहले हुए सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर रविवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। अब इस वायरल फोटो पर लखनऊ के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। तस्वीर में दीपिका पादुकोण की जगह मुख्यमंत्री को कपड़े वाली तस्वीर की साइबर से जांच करेगा। इस मामले में आईटी एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। वहीं डीजीपी मुख्यालय की साइबर टीम को जांच के लिए लगाया गया है।

यूजर ने लिखा गुस्ताख ए नबी की एक ही सजा..

ट्वीटर यूजर केशव मालान ने योगी वाली विवादित तस्वीर के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा, “योगी के राज में ये हरकत गुस्ताख ए नबी की एक ही सज़ा.. उम्मीद है अब आगे यूपी पुलिस इसका पक्का इलाज करेगी” इतना लिखकर सीएम योगी, यूपी पुलिस व शाहरूख खान को मेंशन किया है।

Pathan: आपको बता दें, कि पठान में दीपिका पादुकोण की ‘भगवा रंग’ की बिकिनी व ‘बेशरम रंग’ गाने ने पठान फिल्म का विरोध इतना बढ़ा दिया है, कि पूरे देश में हिंदूवादी संगठन सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और लगातार फिल्म को पर्दे पर न लाने की चेतावनी भी दे रहे हैं। संगठनों का साफ कहना है, कि फिल्म में भगवा रंग का मजाक उड़ाकर धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। सोशल मीडिया पर लगातार बायकॉट ट्रेंड कर रहा है। अब सवाल यह है, कि आखिर यह विरोध थमेगा कब?

ये भी पढ़ें..

Ayodhya News: ‘पतली कमरिया’ पर 4 महिला कांस्टेबल को कमर मटकाना पड़ा भारी, सस्पेंड

Yogi Marriage: ससुर ने दहेज में दिया योगी को बुलडोजर, बोले- कार देते तो खड़ी रहती

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।