Republic Day: एएमयू में लगे नारा-ए-तकबीर अल्लाह-हू-अकबर के नारे, भाजपा नेता की शिकायत पर गरमाया माहौल

लाल घेरे में मौजूद छात्र ने की नारेबाजी

Republic Day: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय(एएमयू) के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के अवसर पर लगे धार्मिक नारों से विश्वविद्यालय एक बार फिर चर्चा में है। वहीं भाजपा नेता की शिकायत के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। शिक्षण संस्थान में कट्टर नारेबाजी को लेकर अब हिंदूवादियों ने भी एएमयू को निशाने पर लिया है और योगी सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक एएमयू कैंपस में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र जुटे, इसमें बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स भी थे। आयोजित कार्यक्रम के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एनसीसी की ड्रैस पहने छात्र एएमयू जिंदाबाद के साथ-साथ नारा-ए-तकबीर अल्लाह-हू-अकबर के नारे जोर-जोर से लगा रहे हैं। अब इस वायरल वीडियो को एएमयू के पूर्व छात्र और भाजपा नेता डॉ. निशित शर्मा ने ट्विटर से ट्वीट करते हुए अलीगढ़ पुलिस और अलीगढ़ एसएसपी को टैग करते हुए मामले का संज्ञान लेने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

भाजपा नेता ने एएमयू पर लगाए गंभीर आरोप

Republic Day: एएमयू के पूर्व छात्र व भाजपा नेता डा. निशित शर्मा ने धार्मिक नारों से भरी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय परिसर के अंदर गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जंग का नारा लगाया गया है। कृपया संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करें। निशित शर्मा ने खबर इंडिया से बात करते हुए कहा, “राष्ट्रीय पर्व पर इस्लामिक कट्टरता से भरे नारे लगाना चिंताजनक है। सवाल ये है कि एनसीसी कैडेट्स में इस तरह का जहर कौन भर रहा है? इस मामले में एएमयू प्रशासन आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है तो हम युवाओं के साथ मिलकर एएमयू के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे।” 

 

एएमयू प्रॉक्टर क्या बोले?

Republic Day: सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो पर एएमयू के प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने कहा कि छात्रों की पहचान की जा रही है, पहचान के बाद कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अलीगढ़ पुलिस ने ट्विट पर की शिकायत का जबाव देते हुए ट्विट में कहा है, कि एएमयू प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतु बातचीत की गई।

आपको बता दें, कि एएमयू में गुरुवार सुबह गणतंत्र दिवस को लेकर समारोह हो रहा था। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र और एनसीसी कैडेट्स वहां मौजूद थे। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. तारीक मंसूर ने झंडा फहराया और राष्ट्रगान हुआ। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वीसी और अन्य अधिकारी वहां से लौटने लगे। इसी दौरान एनसीसी कैडेट्स ने नारेबाजी शुरू कर दी। वही नारेबाजी वाला वीडियो वायरल हो गया। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है पहले भी कई बार हुआ है कि जब एएमयू में कट्टरता से भरे नारे लगे हैं। चाहे फिर वह हिंदुत्व की कब्र या योगी-मोदी की कब्र एएमयू की धरती पर खोदने की बात रही हो।

ये भी पढ़ें..

Bollywood News: ‘पठान’ के पर्दे पर आने के बाद जनता में कहीं गुस्सा तो कहीं उत्साह

Uttar Pradesh News: थानेदार अंकल! पापा शराब पीकर पढ़ने नहीं देते आप मदद करिए, मासूम ने लगाई गुहार

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।