Aligarh News: 10वीं में जिला का चौथा स्थान प्राप्त करने वाली ASD की ‘कनक’ को योगी सरकार ने किया सम्मानित

योगी सरकार से सम्मानित छात्रा

Aligarh News: लड़कियों को आंगन की ‘चिरैया’ कहा जाता है, क्योंकि लड़किंया अपनी चहचाहट से घर के आंगन को गुलजार रखती हैं और जब यही अपनी मेहनत से मां-बाप के साथ गांव का नाम रोशन करती हैं, तो मां-बाप खुशी से फूले नहीं समाते। जी हां जो हम कल्पना कर रहे हैं न, ऐसा ही कर दिखाया यूपी के जिला अलीगढ़ के ब्लॉक टप्पल क्षेत्र में पड़ने वाले खादर के गांव मालव की ‘कनक’ ने जो कि मालव के ही आदर्श सत्यदेव इंटर कॉलेज में अध्ययनरत हैं।

11वीं की छात्र कनक ने हाईस्कूल की परीक्षा पास कर जिला में चौथा स्थान प्राप्त किया था। जिसको अब योगी सरकार ने सम्मानित किया है। खुशी जाहिर करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य चौधरी ऋषिपाल सिंह ने उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी हैं। कनक को जिलाधिकारी ने एक टेबलेट व 21 हजार का चैक देकर सम्मानित किया है। छात्रा के पिता किसान व माता गृहणी हैं। कनक 5 बहन-भाईयों में सबसे बड़ी हैं। जिन पर पिता को फक्र है।

पिता ने जमीन खोदकर फसल उगाई तो बेटी ने मेहनत कर सफलता पाई

16 वर्षीय कनक चौधरी के पिता पवन चौधरी एक किसान हैं, जो कि खेती से ही बच्चों का भरण-पोषण करते हैं। पवन चौधरी की 4 लड़कियां व 1 लड़का है। खबर इंडिया से बात करते हुए पवन बताते हैं, कि उन्होंने कभी भी लड़का-लड़की में अंतर नहीं समझा यही कारण है, कि कनक आज हमारा नाम रोशन कर रही है। आगे कहा, कि बड़ा गर्व होता है, जब बच्चे आगे बढ़ते हैं। पवन चौधरी अपनी बच्ची की सफलता को बताते हुए भावुक हो गये थे। उनकी आंखों में खुशी के आंसू झलक रहे थे।

Aligarh News: जब खबर इंडिया की बात कनक से हुई तो कनक ने सफलता का श्रेय माता-पिता व स्कूल के शिक्षकों को दिया। कहा, कि सम्मानित होने पर बेहद खुशी हुई। बहुत अच्छा लगता है जब हमारी मेहनत का हमें फल मिलता है। आगे कनक ने बताया, कि 12 वीं के बाद वह यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हैं। कनक लगातार अपने छोटे भाई-बहनों को सही दिशा में आगे बढ़ाना चाहती हैं।

कई वर्षों से जिला की टॉप सूची में रहते हैं ASD स्कूल के छात्र

Aligarh News: आदर्श सत्यदेव इंटर कॉलेज, मालव के प्रधानाचार्य चौधरी ऋषिपाल सिंह ने बताया कि पिछले कई वर्षों से हमारे स्कूल का एक दो छात्र जिला की टॉप सूची में स्थान हासिल कर लेते हैं। कनक चौधरी हमारे स्कूल में पहली कक्षा से ही अध्ययनरत है। जो कि कनक ने 2022 में हाईस्कूल टॉप व जिला में चौथा स्थान प्राप्त किया था। इससे पहले लगभग 2017 से लगातार छात्र जिला की टॉप सूची में स्थान प्राप्त करते आये हैं।

ये भी पढ़ें..

Republic Day: एएमयू में लगे नारा-ए-तकबीर अल्लाह-हू-अकबर के नारे, भाजपा नेता की शिकायत पर गरमाया माहौल

Up News: टीवी मिस्त्री की बेटी सानिया मिर्जा ने फाइटर पायलेट बनकर सोशल मीडिया पर मचाई धूम

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।