Up News: टीवी मिस्त्री की बेटी सानिया मिर्जा ने फाइटर पायलेट बनकर सोशल मीडिया पर मचाई धूम

sania mirza

Up News: ये टेनिस की बड़ी खिलाड़ी रहीं सानिया मिर्जा नहीं है साहब ये सानिया मिर्जा एक टेलीविजन ठीक करने वाले की बेटी हैं। जो उत्तर प्रदेश के जिला मिर्जापुर की रहने वाली हैं। यह भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलेट बनी हैं। जो अब रातों-रात यूथ आयकन बन चुकी हैं। इस सानिया मिर्जा पर आज परिवार के साथ पूरा देश गर्व कर रहा है। जो आज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं।

मिर्जापुर की इस बेटी ने केवल एक मुकाम हासिल किया है बल्कि नया रिकॉर्ड भी बनाया है। इस बेटी का चयन भारतीय वायुसेना में पायलट के लिए हुआ है, यानी एनडीए के माध्यम से सानिया वायुसेना में पायलट बनेगी। बेटी सानिया देश की पहली मुस्लिम लड़की हैं, जिनका भारतीय वायुसेना में पायलट के लिए चयन हुआ है। सान‍िया के इस कमाल की हर कोई तारीफ कर रहा है। यही कारण है कि ट्विटर के टॉप ट्रेंड पर है और हर कोई इस सानिया को जानना चाहता है।

क्या कहते हैं सानिया के पिता?

न्यूज 18 हिंदी के मुताबिक सानिया के पिता शाहिद अली ने बताया कि शुरुआत में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिटिया की पढ़ाई के लिए 12 से 14 घंटे मेहनत किया, इसके बदले जो भी कमाया उसे पढ़ाई में लगाया। सानिया की मां तबस्सुम ने बताया कि हमने तो कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हमारी बच्ची यहां तक पहुंचेगी।

Up News: बच्ची ने बहुत मेहनत किया और आज उसका परिणाम सबके सामने है। सानिया काफी खुली और नए विचारों वाली लड़की है। उसने बताया कि पढ़ाई के लिए घर से बाहर जाने पर आस पड़ोस के लोगों ने कई तरह की बातें भी की, आलोचना भी किया कि लड़कियों को अकेले बाहर नहीं आना जाना चाहिए। लेकिन मेरे माता पिता मेरे साथ खड़े रहे और मेरा हर तरह से सपोर्ट किया।

क्या कहती हैं सानिया?

Up News: सानिया ने बताया कि अगर आपकी परवरिश, पढ़ाई-लिखाई और इलाज तक परिवार के लोग कराते हैं तो पढ़ने या फिर अच्छे काम के लिये कुछ आलोचना करेंगे इसका कोई फर्क आपके परिवार पर नहीं पड़ना चाहिये, क्योंकि उनका वही काम है। लेकिन आप उनकी बात को एक कान से सुनिए और दूसरे कान से निकल दीजिए. सानिया की इस उपलब्धि पर पूरा गांव गर्व महसूस कर रहा है।

ये भी पढ़ें..

Kisan Divas: बिना हल चलाए चौधरी चरण सिंह बन गये थे किसानों के सबसे बड़े मसीहा, पढ़िए रोचक किस्से

World Saree Day: मेट्रो सिटी में परिधान के नाम पर फूहड़ता के बीच वृंदावन से ‘साड़ी में नारी’ की आई तस्वीरों ने मचाई धूम

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।