Bollywood News: ‘पठान’ के पर्दे पर आने के बाद जनता में कहीं गुस्सा तो कहीं उत्साह

पठान फिल्म

Bollywood News: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एक तरफ फिल्म के शोज हाउसफुल हो रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोग फिल्म का विरोध कर रहे हैं। मध्य प्रदेश से लेकर बिहार तक कई राज्यों में फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। इतना ही नहीं फिल्म के बहिष्कार की मांग भी उठ रही है। आइए जानते हैं कहां क्या हो रहा है?

भागलपुर जिले में फिल्म के पोस्टर जलाए जा रहे हैं। यहां के कार्यकर्ताओं का कहना है कि फिल्म में सनातन धर्म को नीचा दिखाया गया है। उन्होंने यहां तक कहा कि सनातन संस्कृति का विरोध करने वाले किसी भी तत्व को भागलपुर में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही वहाँ पर ‘फिल्म चलेगा तो हॉल जलेगा’ के नारे भी गूँजे। भागलपुर के दीपप्रभा सिनेमा हॉल ने ‘पठान’ फिल्म लगाई हुई है।

Bollywood News: प्रदर्शनकारियों ने साफ़ कहा कि वो फिल्म को यहाँ चलने नहीं देंगे। पूरे देश भर में शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की इस फिल्म के बॉयकॉट की बात करते हुए उन्होंने कहा कि भगवा और सनातन धर्म को अपमानित करने वाली फिल्म को प्रदर्शित होने का अधिकार मिलना ही नहीं चाहिए। भारत के अन्य राज्यो मे भी पठान के प्रती बहिष्कार की एसी आग लगी हुई है।

मध्य प्रदेश के इंदौर में भी ‘पठान’ के खिलाफ विरोध हो रहा है। हिंदूवादी संगठन हल्ला बोल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह कुछ कार्यकर्ता सिनेमाघरों के अंदर गए। उन्होंने स्टाफ को बाहर निकाला और ‘पठान’ का प्रसारण न करने की चेतावनी दी। इन सबकी वजह से इंदौर के सिनेमाघरों में ‘पठान’ का पहला शो रद्द हो गया। ‘सपना संगीता टॉकीज’ के पास नारे बाजी कर रहे हैं। कुछ जय श्री राम के नारे लगाते दिखे, तो कुछ हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।

Bollywood News: बड़वानी में भी लोग ‘पठान’ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वहां कार्यकर्ता ‘पठान’ के पोस्टर को फाड़कर, उसमें आग लगा रहे हैं। शाहरुख के खिलाफ अभद्र नारेबाजी भी कर रहे हैं। बजरंग दल के जिला संगठन मंत्री नरेंद्र परमार का कहना है, “हमने टॉकीज मालिक को फिल्म न रिलीज करने की चेतावनी दी है। अगर फिल्म रिलीज होती है तो हम उग्र प्रदर्शन करेंगे।

भोपाल में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता सक्रिय हैं। वह, सिनेमाघरों में लगे फिल्म के पोस्टर को हटा रहे हैं। इतना ही नहीं, कार्यकर्ता टिकट काउंटर भी बंद करा रहे हैं। कहीं-कहीं तो कार्यकर्ताओं ने टिकट काउंटर के सामने ही धरना देना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि सिनेमाघरों के मालिकों ने फिल्म के शोज रद्द कर दिए हैं। ऐसे ही उत्तर प्रदेश के आगरा और मध्यप्रदेश के अलावा बिहार में भी फिल्म के खिलाफ जामकर प्रदर्शन हो रहे हैं।

Written By-Aniket Sardhana

ये भी पढ़ें..

Uttar Pradesh News: थानेदार अंकल! पापा शराब पीकर पढ़ने नहीं देते आप मदद करिए, मासूम ने लगाई गुहार

Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री को नागपुर पुलिस ने दी क्लीन चिट, श्याम मानव ने लगाया था अंधविश्वास फैलाने का आरोप

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।