5 दिन में 10 करोड़ की कमाई के करीब पहुंची रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर

randeep hooda

Randeep Hooda: बॉलीवुड एक्टर काफी लंबे वक्त से फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को लेकर सुर्खियों में थे। ये फिल्म सिनेमाघरों में 22 मार्च को रिलीज हो गई। रणदीप हुड्डा के साथ इस फिल्म में अंकिता लोखंडे और अमित सियाल भी अहम किरदार में नजर आ रहे है। यह फिल्म हिंदी और मराठी भाषा में रिलीज की गई है। आपको बता दें कि रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर और कुणाल खेमू की फिल्म मडगांव एक्सप्रेस के बीच जोरदार टक्कर चल रही है।

Randeep Hooda: बॉक्स ऑफिस पर सावरकर की कमाई

रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर ने पहले दिन 1.05 करोड़, दूसरे दिन 2.25 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 2.7 करोड़ रुपये, चौथे दिन फिल्म ने 2.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं पांचवें दिन की का बात करें तो Sacnilk.Com के मुताबिक फिल्म ने पांचवें दिन 1.10 करोड़ रुपये की कमाई की है। यानी कि फिल्म ने अब तक टोटल कमाई 9.15 करोड़ रुपये की करी है।

वहीं वर्ल़्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो इसने अब तक करीब 12 करोड़ का कलेक्शन किया है। बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट कम है, लेकिन फिर भी फिल्म की कमाई काफी धीमी रफ्तार से चल रही है। एक्टर रणदीप हुड्डा ने इस फिल्म के लिए गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है। एक्टर रणदीप हुड्डा ने फिल्म के लिए 30 किलो वजन भी कम किया है। रणदीप का ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग हैरान रह गए है।

लोगों को पसंद आ रही फिल्म

आपको बता दें कि फिल्म में रणदीप हुड्डा ने लीड रोल ही नहीं निभाया है बल्कि खुद निर्देशन भी किया है। इस के साथ ही उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी खूद किया है। बतौर डायरेक्टर यह उनकी पहली फिल्म है। इस फिल्म का बजट काफी कम है। पहले दिन फिल्म की ऑक्यूपेंसी 100 प्रतिशत रही है। जिससे यह तो साफ हो गया है कि फिल्म लोगों को बेहद पसंद आ रही है।

कास्ट की बात करें तो रणदीप हुड्डा के अलावा फिल्म में अंकिता लोखंडे उनकी पत्नी यमुना बाई का किरदार निभा रही हैं। वहीं, उनके अलावा अमित सियाल उनके बड़े भाई बने हैं। फिल्म में मृणाल दत्त और राजेश खेर भी नजर आ रहे हैं।

पीयूष गोयल ने देखी फिल्म

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 24 मार्च यानी रविवार को मुंबई में स्वातंत्र्य वीर सावरकर की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे। पैपराजी के शेयर किए गए एक वीडियो में पीयूष गोयल फिल्म देखते नजर आ रहे है।

कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’

इसी फिल्म के साथ कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ आई और दोनों फिल्मों में जमकर टक्कर भी हो रही है। फिल्म के लीड एक्टर्स की बात करें तो इस फिल्म में अविनाश तिवारी,दिव्येंदु,प्रतीक गांधी,नोरा फतेही,उपेंद्र लिमये,छाया कदम,रेमो डिसूजा जैसे कई कलाकार मौजूद हैं। इस फिल्म ने पहले मंगलवार को 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है और ये 11.15 करोड़ की कमाई कर चुकी है। वहीं इसने दुनिया भर में 14 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

IPL 2024:आज अहमदाबाद में गुजरात और मुंबई होंगी आमने सामने, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।