अक्षय कुमार की इस फिल्म के ट्रेलर ने मचाया धमाल, बैक टू बैक फ्लॉप होने के बाद तोड़ी चुप्पी

akshay kumar

Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्टर ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्मों की झड़ी लगा दी है। अपनी आने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के ट्रेलर लॉन्च पर, अक्षय ने बॉक्स ऑपिस पर फिल्में सेल्फी और मिशन रानीगंज सहित अपनी हालिया फिल्मों के फीके रिएक्शन के बारे में बात की अक्षय ने कहा कि वह यह पक्का करने के लिए अपना सब कुछ दे रहे हैं कि उनकी फिल्में सफल हों,बॉक्स ऑफिस पर किस्मत उनके हाथ में नहीं है।

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय ने कहा कि हम हर तरह की फिल्म के लिए कोशिश करते रहते हैं। मैं एक ही तरह की कैटेगरी तक सीमित नहीं रहता। मैं एक कैटेगरी से दूसरी कैटेगरी तक में कूदता रहता हूं, चाहे सफलता मिले या नहीं, मैंने हमेशा इसी तरह काम किया है। मैं इसे करता रहूंगा। कुछ ऐसा जो सामाजिक हो, कुछ ऐसा जो अच्छा हो, कुछ कॉमेडी में हो, कुछ एक्शन में हो।

एक ही तरह के जॉनर की फिल्में नहीं कर सकता

.ने कहा कि हम हर टाइप की फिल्म के लिए कोशिश करते रहते हैं। मैं एक ही तरह के जॉनर तक सीमित नहीं रहता। मैं एक जॉनर से दूसरे जॉनर में जंप करता रहता हूं, चाहे सफलता मिले या नहीं, मैंने हमेशा इसी तरह काम किया है। मैं इसे करता रहूंगा, कुछ ऐसा जो सामाजिक हो, कुछ ऐसा जो अच्छा हो, कुछ कॉमेडी में, कुछ एक्शन में।

Akshay Kumar: बड़े मियां छोटे मियां’ से बड़ी उम्मीदें

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ बड़े मियां छोटे मियां से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म का एक्शन पैक्ड ट्रेलर बीते दिन रिलीज हुआ जिसे देखने के बाद इस फिल्म से काफी उम्मीदें की जा रही हैं। ये फिल्म ईद के मौके पर 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। देखने वाली बात होगी कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ अक्षय के करियर को ट्रैक पर ला पाती है या नहीं।

फ्लॉप फिल्मों के बारे में अक्षय कुमार ने कही ये बातें

अक्षय कुमार ने आगे कहा कि मैं हमेशा अलग-अलग तरह का काम करता रहूंगा। मैं सिर्फ इसलिए एक तरह की चीज पर अड़ा नहीं रहूंगा क्योंकि लोग कहते हैं, सर आजकल कॉमेडी और एक्शन बहुत चल रहे हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे सिर्फ एक्शन ही करना चाहिए। एक ही तरह का काम करने से मैं खुद ही बोर होने लगता हूं। चाहे वह टॉयलेट: एक प्रेम कथा हो, चाहे वह एयरलिफ्ट या रुस्तम हो, या कई अन्य फिल्में जो मैंने की है। कभी-कभी सफलता मिलती है, कभी-कभी नहीं।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

5 दिन में 10 करोड़ की कमाई के करीब पहुंची रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।