Corona News: बिहार में कोरोना विस्फोट, 4 विदेशी लोग पाये गये पॉजिटिव, गया दौरे पर हैं दलाई लामा

Dalai Lama

Corona News: चीन में मची कोरोना की तबाही के बाद सभी देशों ने कोरोना की इस लहर से लड़ने के लिए कमर कस ली है। भारत में लगातार स्वास्थ्य विभाग बैठकें ले रहा है। केंद्र ने सभी राज्यों को दिशा निर्देश दे दिए हैं। इसी बीच बिहार हुए कोरोना विस्फोट ने स्वास्थ्य विभाग में हलचल मचा दी है। आपको बता दें, कि बिहार के गया जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है। दरअसल आरटीपीसीआर जांच में चार विदेशी मिले कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं।

एक साथ चार विदेशी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आरटीपीसीआर जांच में सभी के पॉजिटिव होने की बात सामने आई है। इसके बाद सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार गया एयरपोर्ट पर हुई आरटीपीसीआर जांच के बाद यह बात सामने आई है।

Corona News: बताया जा रहा है कि चारों विदेशी में म्यान्मार और बैंकॉक का है। सभी बोधगया आए थे। आरटीपीसीआर जांच में सभी चारों विदेशी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिस होटल में उन्होंने बुकिंग कराई थी, उसी में उन्हें आइसोलेट किया गया है।

जानकारी हो कि बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा इन दिनों बोधगया में प्रवास कर रहे हैं। उनका टीचिंग प्रोग्राम 29, 30 और 31 दिसंबर को आयोजित है, जिसमें देश-विदेश के करीब 60 हजार से अधिक बौद्ध श्रद्धालु भाग लेंगे।

Corona News: उनके टीचिंग कार्यक्रम को लेकर कोरोना को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया गया है और अब 4 के पॉजिटिव मिलने के बाद हाई अलर्ट करते हुए कोरोना जांच में बढ़ोतरी शुरू कर दी गई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक यदि इसी तरह कोरोना पॉजिटिव मिलते रहे तो बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का टीचिंग कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है।

ये भी पढ़ें..

Afghanistan News: पढ़ाई पर प्रतिबंध के बाद अफगानी महिलाओं ने कहा हम इतने बदकिस्मत हैं, काश हम पैदा ही नहीं होते

World Saree Day: मेट्रो सिटी में परिधान के नाम पर फूहड़ता के बीच वृंदावन से ‘साड़ी में नारी’ की आई तस्वीरों ने मचाई धूम

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।