Delhi News: प्रदूषण की चादर से ढ़की दिल्ली, आंखों में जलन तो सांस लेने जैसी समस्या से जूझ रहे लोग

air pollution delhi

Delhi News: दिल्ली एनसीआर को प्रदूषण की चादर ने चारों ओर से ढक लिया है। दिल्ली की हवा में इस कदर जहर घुला है, कि लोग सांस लेने को मजबूर हैं। हवा इतनी जहरीली है, कि एक स्वस्थ व्यक्ति बाहर निकलता है। तो ये जहरीली हवा बीमार कर सकती है। हर साल मौसम की तरह आने वाले प्रदूषण ने दिल्ली को इस बार भी आपातकाल स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है। हवा में मिले जहर के कारण लोगो को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

दिल्ली की हवा कितनी है गंभीर?

दिल्ली में हवा का स्तर गंभीर श्रेणी में है। प्रदूषण की यह परत दिल्ली की हवाओं में कुछ इस कदर मिल चुकी है, कि अब सांसो के जरिए इस जहरीली गैस वाली हवा को अपने अंदर लेने के अलावा दिल्ली वालों के पास कोई चारा नहीं है। दिल्ली की हवा का AQI level 401 से 500 है, जो कि बेहद गंभीर श्रेणी में है।

दिल्ली की हवा में कहां कितना जहर?

Delhi News: आपको बता दें, कि शून्य से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’ माना जाता है। वहीं 51 से 100 को ‘संतोषजनक’ माना गया है। जबकि 101 से 200 को ‘मध्यम’ और 201 से 300 को ‘खराब’ की कैटेगरी में रखा गया है। अगर किसी शहर का AQI 301 से 400 के बीच है तो समझिए वहां की हवा ‘बहुत खराब’ हो चुकी है। आज दिल्ली 401 से 500 को ‘गंभीर’ श्रेणी में है जो की अपने आप में लोगो के लिए इमरजेंसी जैसे हालात बना रही है।

दिल्ली का AQI – 402
आनंद विहार- 461  गंभीर
अशोक विहार- 428 गंभीर
बवाना- 420  गंभीर
द्वारका- 447 गंभीर
जहांगीरपुरी- 436 गंभीर

फरीदाबाद- 402
नोएडा- 388
गुरुग्राम- 372

ये भी पढ़ें..

Education News: AKTU ने की तैयारी, यूपी में अगले महीने से शुरू होगी हिंदी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई

Yamuna River: यमुना नदी में केमिकल के छिड़काव से चिंता में बृजवासी, मांट विधायक ने केजरीवाल को दिखाईं आँखें

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।