मां हीराबा: अस्पताल में मां का हाल जानकर लौटे पीएम मोदी, राहुल ने कहा- मां और बेटे का प्यार अनमोल

pm modi with mom

मां हीराबा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिनका हालचाल जानने मोदी अहमदाबाद पहुंचे करीब 1 घंटे 20 मिनट तक मां से मिलने के बाद मोदी अस्पताल से लौटे। इधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बोला, कि हीराबा के जल्द ठीक होने की कामना की है।

राहुल ने ये भी लिखा- एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं, कि आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं। वहीं कांग्रेस सचिव प्रियंका गांधी ने ट्विट कर लिखा, कि मुश्किल घड़ी में PM मोदी के साथ। PM मोदी की माता जल्द स्वस्थ हों। हालांकि, अब हीराबा के स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है।

पीएम की मां के अच्छे स्वास्थ्य के लिए पूरा देश कर रहा कामना

नरेंद्र मोदी के गृहनगर वडनगर के हाटकेश्वर मंदिर में हीराबा के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की गई। हीराबा के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा से रुद्राभिषेक भी किया गया। इसके अलावा वाराणसी में भी हीराबा के जल्द ठीक होने के लिए पूजा-अर्चना की गई।

मां हीराबा: आपको बता दें, कि मंगलवार देर रात सांस लेने में तकलीफ होने के बाद हीराबा को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। अस्पताल ने बुधवार दोपहर को हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया कि हीराबा की तबीयत अब स्थिर है।

दूसरा बुलेटिन शाम 7 बजे जारी किया जाएगा। हीराबा ने जून में ही अपना 100वां जन्मदिन मनाया है। प्रधानमंत्री मोदी भी उस समय उनसे मिलने आए थे। अब मां के स्वास्थ्य का हाल जानने पहुंचे पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य के कुछ अन्य मंत्री भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें..

Up Police: लड़की को लेकर फरार दरोगा जी, ढूंढने में नाकाम योगी की पुलिस, डीसीपी ने लिखी चिट्ठी

Rahul Gandhi: ‘गूंगी गुड़िया’ बोलने वालों ने ही मेरी दादी को बोला था ‘आयरन लेड़ी,’ ‘पप्पू’ कहलाने में मुझे कोई आपत्ति नहीं

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।