Varanasi News: 6 माह में बनारसियों ने गटकी 1300 करोड़ की शराब, बैन करने की उठने लगी मांग

sharab varanasi

Varanasi News: बाबा विश्वनाथ की नगरी में आए दिन बाबा के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रिकॉर्ड बनाती है, लेकिन इस बार काशी की जनता ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी से शराब व मांस को लेकर बेहद चौंकाने वाले आंकड़े सामने आये हैं। धर्म की नगरी वाराणसी में पिछले 6 महीने में 1300 करोड़ की शराब बनारसी बाबुओं ने सटक ली है। ये हम नहीं कह रहे साहब, ये आबकारी विभाग के आंकड़े बता रहे हैं। आबकारी विभाग का जो शराब, भांग जैसी चीजों की बिक्री पर मॉनिटरिंग का काम करती है।

विभाग के आंकड़े के मुताबिक वाराणसी में पर्यटन कारोबार के बीच शराब की खपत भी बढ़ी है। जिला आबकारी अधिकारी ओम वीर सिंह ने बताया कि 2019 में कोरोना काल के दौरान इसमे कमी आई थी। लेकिन इस बार विभाग की ओर से दिए गए टारगेट का 50 फीसदी 6 महीने में ही कवर हो गया। वाराणसी में पिछले 6 महीने में शराब और बीयर की बिक्री से सरकार को करीब 700 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।

मांस मदिरा मुक्त हो बाबा का धाम

Varanasi News: आगमन सामाजिक संस्था के सचिव डॉ सन्तोष ओझा ने बताया, कि काशी सप्तपुरियों में सबसे श्रेष्ठ है। इसलिए यहां भी अयोध्या और मथुरा के तर्ज पर शराब और मांस की बिक्री प्रतिबंधित हो इसके लिए हम लोग लगातार आंदोलन कर रहे हैं। साथ ही शराब बंदी को लेकर हम लोगों ने प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखकर ये मांग उठाई है।

ये हैं इन महीनों के आकंड़े

मार्च 2022: शराब 7,19,562 बोतल, बीयर 12,01,966 बोतल
अप्रैल 2022: शराब 7,74,211 बोतल, बीयर 26,21,424 बोतल
मई 2022: शराब 9,31,167 बोतल, बीयर 33,62,193 बियर
जून 2022: शराब 7,20,831 बोतल, बीयर 30,60,632 बोतल
जुलाई 2022: शराब 7,94,636 बोतल, बीयर 24,56,633 बोतल
अगस्त 2022: शराब 7,90,152 बोतल, बीयर 24,87,228 बोतल
सितंबर 2022: शराब 7,03,875 बोतल, बीयर 20,44, 206 बोतल

ये भी पढ़ें..

Delhi News: केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा नोटों पर हो श्री गणेश व लक्ष्मी जी की तस्वीर

Madhya Pradesh: एक धकेल वाले ने एक गोलगप्पे से कर दिया पूरा शहर बीमार, अब गोलगप्पे व चाट पर लगा प्रतिबंध

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।