Agnipath Yojna Row: NSA डोभाल बोले-‘अग्निवीर’ है आर्मी की प्राथमिकता, वहीं भूपेश बघेल ने कहा-‘अग्निपथ’ नहीं है देश हित में…

Agnipath Yojna Row

Agnipath Yojna Row: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का अग्निपथ भर्ती योजना और अन्य आंतरिक सुरक्षा मुद्दों पर ANI से बात करते हुए कहा कि जो हम कल कर रहे थे अगर वही भविष्य में भी करते रहे तो हम सुरक्षित रहेंगे ये जरूरी नहीं। यदि हमें कल की तैयारी करनी है तो हमें परिवर्तित होना पड़ेगा।’अग्निवीर’ आवश्यक इसलिए था क्योंकि भारत में, भारत के चारों तरफ माहौल बदल रहा है।

Agnipath Yojna Row: उन्होंने आगे कहा कि अकेले अग्निवीर पूरी आर्मी कभी नहीं होंगे, अग्निवीर सिर्फ पहले 4 साल में भर्ती किए गए जवान होंगे। बाकी सेना का बड़ा हिस्सा अनुभवी लोगों का होगा। जो अग्निवीर नियमित होंगे (4 साल बाद) उन्हें घनिष्ठ ट्रेनिंग दी जाएगी।

वहीं काँग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अग्निपथ को लेकर कहा कि कल ‘अग्निपथ’ के मुद्दे पर मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी और वेणु गोपाल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कुल 7 सदस्य राष्ट्रपति से मिलने गए थे। हमारा पहला मुद्दा ये है कि ‘अग्निपथ’ को वापस लिया जाए क्योंकि ये देश के हित में नहीं है।

वहीं सैन्य कार्य विभाग के अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने अग्निपथ योजना को लेकर कहा कि “अगिनपथ योजना 3 चीजों को संतुलित करती है, पहला सशस्त्र बलों के लिए युवा का प्रोफाइल, तकनीकी जानकारी और सेना में शामिल होने के अनुकूल लोग व तीसरा… व्यक्ति को भविष्य के लिए तैयार करना।” 

उन्होंने आगे कहा कि दुनिया के किसी अन्य देश में भारत के समान जनसांख्यिकीय लाभांश नहीं है। हमारे 50% युवा 25 वर्ष से कम आयु वर्ग के हैं। सेना को इसका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने भर्ती प्रक्रिया के बारे मेंं कहा कि “में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सैन्य प्रक्रिया अपरिवर्तित रहेगी… हम एक प्रतिवद्धता लेंगे और उम्मीदवारों को प्रतिज्ञा प्रस्तुत करनी होगी कि वे किसी भी आगजनी/ तोड़फोड़ में शामिल नहीं थे।”

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन के बीच कुछ राज्यों ने बड़े एलान भी कर दिए है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश,उत्तराखंड और हरियाणा सरकार ने अग्नीवीरों को लेकर कहा कि सरकारी नौकरियों में अग्निवीरों को वरियता दी जाएगी।

Rampur Loksabha: सीएम योगी बोले, “हमने भू-माफियओं की ऐठन को कर दिया दूर”
National Herald Case: ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में ED कर रही राहुल गाँधी से पाँचवें दिन भी पूछताछ
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।