Amarnath: तबाही का मंजर, पवित्र गुफा के पास बादल फटने से 10 लोगों की मौत

Amarnath yatra

Amarnath: जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया है। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई। अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से पानी के तेज बहाव में तीन लंगर समेत कई टेंट बह गए हैं। घटना के बाद अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है और राहत व बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजीपी के अनुसार, पवित्र गुफा के पास बादल फटने से पानी के तेज बहाव में कुछ लंगर और टेंट बह गए। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है और फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं।

पीएम मोदी व सीएम योगी ने जताई संवेदना

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताते हुए लिखा है, कि श्री अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दुख जताया और आगे लिखा है कि उन्होंने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से स्थिति का जायजा लिया है। बचाव और राहत कार्य जारी है, प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

Amarnath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, कि पवित्र अमरनाथ गुफा के समीप दैवीय आपदा के कारण हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। देवाधिदेव महादेव से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।

आईटीबीपी ने क्या बोला?

आईटीबीपी के पीआरओ विवेक पांडेय के मुताबिक, यहां मौजूद श्रद्धालुओं को पहले ही जानकारी दे दी गई थी कि वो वहां से चले जाएं, क्योंकि अचानक तेज बारिश होने लगी थी। साथ ही यात्रा को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया था। जहां ये घटना हुई है, इसे लोअर होली केव बोलते हैं। बीते साल भी इसी तरह पानी आया था। इसलिए हमारे जवान पहले से ही अलर्ट पर थे।

ये भी पढ़ें..

Aligarh: नूरपुर में मस्जिद के सामने हिंदू बेटी की बारात पर अंडे फेंकने से तनाव, अंसार, शाहरुख, अमजद और सऊआ के खिलाफ शिकायत के बाद गांव में पुलिस तैनात

UP: पाकिस्तानी तंजीम दावत-ए-इस्लामी के खिलाफ मौलानाओं ने उठाई आवाज, मस्जिदों पर लगाए बैनर, कन्हैयालाल के हत्यारों का मिला था कनेक्शन

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।