Arvind Kejriwal: दिल्ली सीएम को बड़ा झटका, कोर्ट ने ईडी की शिकायत पर लिया संज्ञान; 17 फरवरी को पेश होने का आदेश

Arvind Kejriwal: दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय(ED) की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 17 फरवरी, 2024 के लिए समन जारी किया है।

Arvind Kejriwal: आपको बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा जारी समन का पालन नहीं करने पर ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

5 समन का कर चुके है खंडन

Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल को अब तक ईडी द्वारा पांच समन भेजे जा चुके ( 2 नवंबर 2023, 22 दिसंबर 2023, 3 जनवरी 2024, 18 जनवरी 2024, 2 फरवरी 2024) को लेकिन वो अब तक केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं। वहीं, अब अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने कहा कि उन्होंने ईडी के नोटिस का संज्ञान लिया है। केजरीवाल को शिकायत और समन जारी किए जा रहे हैं।

2023 में केजरीवाल विपश्यना का हवाला देते हुए समन से बच गए थे। लेकिन जब वे 5वें समन में शामिल नहीं हुए, तब केजरीवाल दिल्ली में थे और लगातार कहते रहे कि समन अवैध और राजनीति से प्रेरित थे।

आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा भाजपा…

Arvind Kejriwal: वहीं, आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा है कि, ED की जांच को दो साल हो गए हैं और हमारे किसी भी नेता के यहां से एक चवन्नी तक नहीं मिली है। भाजपा नकारात्मक राजनीति करती है। उन्होंने(ED) कल 16-18 घंटे तक छापेमारी की। ना कोई छानबीन की और ना ही कोई पूछताछ की। 2 ईमेल का डंप और तीन मोबाइल फोन लेकर चले गए। ये तक नहीं बताया कि किस मामले के तहत ये जांच हो रही है। पूरा शराब घोटाला झूठ है। कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है।

शहजाद पूनावाला बोले भगोड़ा नंबर 1 बन गए हैं केजरीवाल

Arvind Kejriwal: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अदालत के आदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि, ‘सत्यमेव जयते।’ केजरीवाल भगोड़ा नंबर 1 बन गए हैं। उन्होंने कहा था कि समन अवैध थे।लेकिन अब वह बेनकाब हो गए हैं क्योंकि अदालत ने उन्हें तलब किया है। अब ये देखना होगा की सीएम केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश को चुनौती देते है या वकील के माध्यम से पेश होते हैं।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

UP Assembly Budget Session 2024: सदन में अखिलेश यादव पर बरसे सीएम योगी, कहा-“2017 से पहले जिन लोगों ने शासन किया वे यूपी को…”
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज ने रचा इतिहास, ICC टेस्ट रैंकिंग में बने नंबर 1 खिलाड़ी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।