Arvind Kejriwal: ED के सामने पेश नहीं होंगे दिल्ली सीएम, बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कही ये बात

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज उत्पाद शुल्क नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। आम आदमी पार्टी ने ईडी से कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करने और केजरीवाल को बार-बार समन जारी करने के बजाय अदालत के फैसले का इंतजार करने का आग्रह किया है।

पार्टी का तर्क है कि मुख्यमंत्री को भेजे गए कई समन अनुचित हैं। आम आदमी पार्टी ने ईडी के सातवें समन पर कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल ईडी के ऑफिस नहीं जाएंगे। क्योंकि अभी मामला कोर्ट में लंबित है। जिसकी सुनवाई 16 मार्च को होगी। आप ने आगे कहा कि रोज समन भेजने के बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करें।

BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कही ये बात

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ED समन पर न पहुंचने पर BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि, “एक बार फिर अरविंद केजरीवाल ने यह स्पष्ट कर दिया कि कुछ न कुछ शराब घोटाले के मास्टरमाइंड के मन में है, जिसकी वजह से वे एजेंसियों के सामने जाने से कतराते हैं। अगर कुछ छुपाने के लिए नहीं होता तो वे जांच में जरूर शामिल होते। उन्हें दवा से लेकर दारू तक सब विभाग में लूट और भ्रष्टाचार करने के लिए नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए।”

16 मार्च को कोर्ट में पेश होंगे सीएम केजरीवाल

आपको बता दें कि 17 फरवरी 2024 को सीएम केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश हुए थे। उन्होंने अदालत को आश्वासन दिया कि वे दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र समाप्त होने के बाद मार्च में शारीरिक रूप से पेश होंगे। इसके बाद अदालत ने आश्वासन को स्वीकार करते हुए सुनवाई 16 मार्च तय की थी। अदालत ने उन्हें ईडी द्वारा उनके खिलाफ जारी समन का पालन न करने पर तलब किया था।

सीएम केजरीवाल का आरोप भाजपा मुझे…

16 फरवरी को विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी दिल्ली में ऑपरेशन लोटस चलाना चाह रही है। हमारी पार्टी के 2 विधायकों से उन्होंने संपर्क किया है उन्होंने दावा किया था कि सीएम केजरीवाल को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 7–8 चरणों में होगा, 13 मार्च के बाद हो सकते है चुनाव
Ind V Eng 4th Test match: पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।