Arvind Kejriwal: ईडी के 8वें समन को लेकर क्या बोले दिल्ली सीएम? 12 मार्च तक के लिए मांगा समय

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय को जवाब भेजा है। उन्होंने कहा है कि समन “गैरकानूनी” है लेकिन फिर भी वह जवाब देने को तैयार हैं। आम आदमी पार्टी के अनुसार, केजरीवाल ने ईडी से 12 मार्च के बाद की तारीख मांगी है। उसके बाद अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल होंगे।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि ED ने केजरीवाल को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए दिल्ली की उत्पाद शुल्क नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में पूछताछ के लिए सोमवार को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा था। जिसे बाद में रद्द कर दिया गया है। इससे पहले पिछले सभी 7 मौकों पर केजरीवाल समन पर नहीं पहुंचे थे।

क्या बोले आप के मंत्री सौरभ भारद्वाज?

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज कहते हैं कि, “हालांकि ईडी का समन पूरी तरह से अवैध है, सीएम को लगा कि बीजेपी नेता और प्रवक्ता बार-बार उन पर ईडी के सवालों का जवाब न देने का आरोप लगा रहे हैं।” हमारी हमेशा से राय थी कि यह सवालों के जवाब देने के बारे में नहीं है, यह अरविंद केजरीवाल को अवैध रूप से गिरफ्तार करने के ईडी के इरादे के बारे में है। इसलिए अरविंद केजरीवाल ने बीच का रास्ता निकाला है और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ के लिए पेश होने का फैसला किया है। लेकिन अगर ऐसा है कोई साजिश है और वे किसी भी कीमत पर सीएम को गिरफ्तार करना चाहते हैं, तो ईडी उन्हें आने के लिए मजबूर कर देगी।”

हरीश खुराना ने सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना

बीजेपी नेता हरीश खुराना ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि हर बार की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आठवें समन को नकार रहे हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी से सवाल पूछा है कि क्या अरविंद केजरीवाल ने 12 मार्च को कोई मुहूर्त निकाला है। आखिर अरविंद केजरीवाल ईडी के सवालों से क्यों बच रहे हैं?

AAP के नेताओं पर 100 करोड़ रिश्वत लेने का आरोप

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने वर्ष 2021-22 की एक्साइज पॉलिसी से संबंधित कुल 100 रुपए करोड़ की रिश्वत ली है। इसका आरोप खुद ईडी ने लगाया है। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की सिफारिश के बाद पॉलिसी को रद्द कर दिया गया था और कथित अनियमितताओं की सीबीआई ने जांच शुरू की थी। अपने छह आरोप पत्रों में से एक में ईडी ने दावा किया है कि शराब नीती की कल्पना अरविंद केजरीवाल ने की थी। हालांकि अभी औपचारिक रूप से आरोप नहीं लगाया गया है।

सीएम केजरीवाल को कब-कब जारी हुए समन ?

27 फरवरी को ईडी ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 मामले में अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच में सीएम अरविंद केजरीवाल को आठवां समन जारी किया था। और उन्हें 4 मार्च को जांच में शामिल होने के लिए कहा था।

इससे पहले भी ईडी ने 26 फरवरी, 19 फरवरी, 2 फरवरी, 18 जनवरी, 3 जनवरी, 2 नवंबर और 22 दिसंबर को समन जारी किए थे। आपको बता दें कि पिछले समन को सीएम केजरीवाल ने अवैध और राजनीति से प्रेरित बता कर नजरंदाज कर दिया था। और एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Loksabha Election 2024: वाराणसी से मोदी, गांधीनगर से अमित शाह… बीजेपी ने की अपनी पहली लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी
Loksabha Election 2024: मिशन 400 पार… BJP की पहली लिस्ट जारी, किसको मिला टिकट

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।