Bengaluru: रामेश्वरम कैफे में हुआ बम ब्लास्ट, नौ लोग गंभीर रूप से घायल; सामने आई खौफनाक वीडियो

बेंगलुरु के एक कैफे में रहस्यमयी धमाका हुआ है। यहाँ एक बैग में रखे सामान में ब्लास्ट होने से पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। धमाका रामेश्‍वरम कैफे में हुआ है। एचएएल पुलिस स्टेशन को एक घटना की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची। बेंगलुरु के कैफे में हुए धमाके को शुरूआती जानकारी में सिलेंडर ब्लास्ट का मामला बताया गया। हालाँकि भाजयुमो अध्यक्ष और बेंगलुरु से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कैफे के संचालक के हवाले से दावा किया है कि ये विस्फोट एक बैग में हुआ, जो एक ग्राहक लेकर आया था।

कैमरा में कैद हुआ हादसा

बेंगलुरु के एक कैफे में बम धमाका होने से इलाके में हड़कंप मच गया. इस धमाके में कम से कम 9 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। ये धमाका बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड इलाके में फेमस कैफे में हुआ। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी पुष्टि कर दी है की कि रामेश्वरम कैफे में हुआ विस्फोट बम धमाका था। सीसीटीवी फुटेज में धमाके को लेकर अहम सबूत कैद हुए हैं। कारण, फुटेज में एक व्यक्ति कैफे के अंदर बैग रखते दिख रहा है।

लोगों ने दावा किया है कि बैग कैशियर काउंटर पर रखा था और अचानक फट गया. इस धमाके में 1 महिला 40 प्रतिशत तक जल गई है, उसे सर्जरी की जरूरत है। उसके कान भी री तरह घायल बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने सीएम को बताया कि यह आईईडी ब्लास्ट है. बैग में 1 आइईडी उपकरण मिला जो यह फट गया। परिसर में कोई और आईईडी नहीं मिला है। जिसने भी यह किया, वह दहशत पैदा करना चाहता था।

पहले सिलेंडर ब्लास्ट की मिली थी सूचना

शुरुआती जानकारी में पता चला कि बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में द रामेश्वरम कैफे में विस्फोट हुआ, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। व्हाइटफील्ड फायर स्टेशन की तरफ से बताया गया कि उन्हें सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिली थी। एक कर्मचारी ने बताया, “हमें फोन आया कि रमेश्वरम कैफे में सिलेंडर विस्फोट हुआ है। हम मौके पर पहुँचे और स्थिति का विश्लेषण कर रहे हैं।”

भाजयुमो अध्यक्ष और बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने इसे बम धमाका बताते हुए मुख्यमंत्री से स्पष्टता की माँग की है। तेजस्वी सूर्या ने कहा कि अभी-अभी रामेश्वरम कैफे के संस्थापक श्री नागराज से उनके रेस्तरां में हुए विस्फोट के बारे में बात हुई। उन्होंने मुझे बताया कि विस्फोट एक ग्राहक द्वारा छोड़े गए बैग के कारण हुआ, न कि किसी सिलेंडर विस्फोट के कारण। इस धमाके में रेस्तराँ का एक कर्मचारी भी घायल हो गया है। यह स्पष्ट तौर पर बम विस्फोट का मामला लग रहा है। सीएम सिद्दारमैया से बेंगलुरू स्पष्ट जवाब चाहती है।

बेंगलुरु सेंट्रल से बीजेपी सांसद पीसी मोहन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बेंगलुरु सेंट्रल संसदीय क्षेत्र के रामेश्वरम कैफे में रहस्यमयी विस्फोट के बारे में सुनकर चिंतित हूँ। मेरी संवेदनाएँ प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। अधिकारियों से जाँच करने और सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह है।”

मौके पर पहुंचे DCP और फॉरेंसिक टीम

घटना दोपहर तकरीबन 1:30 बजे की बताई जा रही हैं।वहीं, DCP ने भी घटनास्थल का ब्योरा किया और घायलों को उचित इलाज मिले, इसके निर्देश दिए हैं। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी मौजूद है जो जांच कर रही है। इसके अलावा बेंगलुरु सेंट्रल से BJP सांसद ने धमाके पर दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि विस्फोट से मैं चिंतित हूं। उन्होंने कहा कि घायलों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

PM In West Bengal: पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर कसा तंज, संदेशखाली पर INDI गठबंधन की आंख और मुंह बंद
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पर बड़ा संकट, प्रतिभा सिंह ने किया बागी विधायकों का समर्थन; भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बात को संभाला

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।