Bengaluru: रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके पर कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने सिद्धारमैया सरकार पर साधा निशाना, कहा- ‘इस मामले को तुरंत NIA को सौंपे’

बंगलूरू के रामेश्वरम कैफे धमाका मामले में 10 घायलों का इलाज जारी है। सभी घायल खतरे से बाहर हैं। जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। कर्नाटक पुलिस का बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए भाजपा एनआईए जांच की मांग कर रही है। शुक्रवार देर रात हुए हादसे के बाद कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत और पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने अस्पताल में भर्ती पीड़ितों से मुलाकात की।

बी वाई विजयेंद्र ने सिद्धारमैया सरकार पर साधा निशाना

कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने सिद्धरमैया सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस घटना में पुलिस और खुफिया तंत्र पूरी तरह विफल रही। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने धमाके के पीछे आतंकियों का हाथ होने की संभावना पर कहा कि जांच जारी है। घटना का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और सभी को सहयोग करना चाहिए। शुरू में धमाके का कारण गैस रिसाव बताया जा रहा था। बाद में अग्निशमन विभाग ने इससे इन्कार किया।

विजयेंद्र बोले कि कल रामेश्वरम कैफे में हुए बम विस्फोट पर भाजपा ने मांग की है कि राज्य सरकार इस मामले को तुरंत NIA को सौंपे। पिछले सप्ताह विधानसौधा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे, कांग्रेस सरकार ने इस प्रकरण पर भी गंभीरता से कार्रवाई नहीं की।

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने क्या कहा?

बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “यह एक गंभीर मामला है। मैं चाहूंगा कि मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों, विशेष रूप से अपने उपमुख्यमंत्री को यह कहकर इसे दबाने की कोशिश न करें कि यह एक सिलेंडर विस्फोट है… हमें यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी कि बेंगलुरु सुरक्षित रहे…”

 

रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट के बाद शाहदरा के DCP क्या बोले?

रामेश्वरम कैफे विस्फोट घटना के बाद दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर शाहदरा DCP सुरेंद्र चौधरी ने बताया, “दिल्ली देश की राजधानी है, ऐसे में दिल्ली की संवेदनशीलता और बढ़ जाती है। पुलिस लगातार फूट पेट्रोलिंग करती है, किरायेदार, नौकर सत्यापन भी लगातार जारी रहता है… पार्किंग स्थलों, मॉल आदि जगह पेट्रोलिंग जारी रहती है… मार्केट में भी हमारी पेट्रोलिंग जारी रहती है। लावारिस गाड़ियों पर हमारी नजर रहती है, हम CCTV द्वारा भी निगरानी रखते हैं और बीच-बीच में ड्रोन से भी निगरानी रखी जाती है।”

फॉरेंसिक टीम ने नमूने एकत्र किए

इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईडी) विस्फोट की आशंका पर गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि फॉरेंसिक टीम ने नमूने एकत्र किए हैं। जांच के बाद ही पता चलेगा कि विस्फोट की प्रकृति क्या है। उन्होंने कहा, एक बैग में विस्फोट हुआ, लेकिन हमें विभाग से सटीक जानकारी लेनी होगी। किसी संगठन या किसी चीज की संलिप्तता के बारे में अटकलें नहीं लगाना चाहिए।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

‘दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी थी तो लोग बेचैन थे कि मैं घर…’ टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने किया दिल छूने वाला पोस्ट
हिमाचल प्रदेश: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा- ‘जिसके साथ 80% विधायक जुड़े हों उससे बड़ा और क्या…’

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।