Bihar News: “हंटर वाली नर्स दीदी सुई नहीं डंडे लगाती है” ये है सुशासन बाबू के अस्पतालों का खस्ता हाल

Bihar News

Bihar News: जब भी सुशासन बाबू की बात होती है तो हम सब के दिमाग में केवल एक ही छवि बनती है और वो है हमारे सुशासन बाबू    नीतीश कुमार की। आप को बता दें कि सुशासन बाबू का शासन केवल अब कागज पर ही सिमट कर रह गया है। जब से बिहार में नीतीश बाबू ने आरजेडी संग सरकार बनाई है। तभी से पुलिस हो या अस्पताल के कर्मचारी दोनों ही सरकार के नियंत्रण से बाहर हो गए है।

अक्सर आपको सुनने को मिल जाता है कि बिहार में अब जंगलराज 2 की वापसी हो गई है। इसका एक जीता जागता उदाहरण है सामने आया है बिहार के एक अस्पताल से जहां पर हंटर वाली नर्स दीदी दो युवाओं पर डंडा बरसाती दिख रही हैं और दोनों युवा दोनों नर्सों के सामने गिड़गिड़ाते नजर आ रहे है।

आप सोच रहे होगे कि दोनों लड़कों ने नर्सों के साथ छेड़छाड़ की होगी जब ही दोनों नर्सें उनको जमकर डंडों से पीट रही हैं। लेकिन, साहब आप यहां पर गलत हैं उनकी पिटाई केवल इसलिए हो रही है क्योंकि उन्होंने अस्पतालों की बदइंतजामी को दिखाने की गुस्ताखी की है।

Bihar News: हंटरवाली नर्स दीदी ने जब उनको वीडियो बनाते देखा तो उसका पारा सांतवे आसमान पर चढ़ गया वो आपे से बाहर हो गईं। लगी उन दोंनों लड़कों पर डंडे बरसाने और उन लड़कों की शरााफत तो देखिए साहब वो हंटरवाली नर्स दीदी के डंडे चुपचाप खाते भी जा रहे हैं।हंटर वाली नर्स दीदी के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं कि हमें छोड़ दो।

जबकि नर्से कहती हुई दिख रही है कि वीडियो बनानी है तो अपनी माँ-बहन का बनाओं इसके जबाव में वो कह रहे है कि हम तो केवल अस्पताल की बदइंतजामी का वीडियो बना रहे है न की उनका। मुकेश सिंह नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है।

जिसमें दोनों लड़कों को केवल इसलिए पीटा जा रहा हैं क्योंकि वो अस्पताल की बदइंतजामी का वीडियो बना रहे थे और दिखा रहे थे कि आप भी देखिए बिहार के सरकारी अस्पतालों का हाल जहां पर अस्पताल का स्टाफ अपनी ड्यूटी इमानदारी से नहीं निभा रहा हैं।

 

Bihar News: इस वीडियो पर लोगों कि प्रतिक्रिया भा आनी शुरू हो गई हैं… रंजीत रोय लिखते है कि यह दोनों इतना कमजोर है कि उस नर्स के हाथ से डंडा नहीं छीन पाया।और साथ ही लिखता है कि बीहार में महिला कार्ड खेल जाता है। इससे क्या होता है।

आज के टाइम में महिलाएं ही ज्यादा क्राइम कर रही है। लेकिन यहां इस पुरुष पत्रकार या जो भी है उनको अपना बचाव करना चाहिए था पुरजोर तरीके से।

Bihar News: वहीं सतीश कुमार लिखते है कि फिर यहां ‘महिला कार्ड’ खेला जाता है। अमित शाहू लिखते है कि ये लोग कमजोर नही है हमारे कानून ने महिलाओं की सुरक्षाओं को लेकर जो कानून बनाये है उसी कानून का ये महिलाएं गलत फायदा उठा रही है इसलिये ये डंडा नही क़ानून का डंडा चल रहा है जो गलत है।

ये भी पढ़ें…

Congress President Election: काँग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग आज, सोनिया समेत खड़गे और शशी थरूर ने भी डाला वोट
UP PET News: रिजर्वेशन के बाद भी नहीं खोला ट्रेन का गेट, 37 लाख छात्रों की परेशानी को देख क्या बोले वरूण गांधी?
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।