Black Paper: राज्यसभा में पीएम मोदी के निशाने पर रहे मल्लिकार्जुन खड़गे, काले टीके पर क्या बोले?

Black Paper: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा से रिटायर हो रहे सदस्यों की विदाई के दौरान अपनी प्रतिक्रिया दी। इस दौरान उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि वे 6 बार सदन के सदस्य रहे लेकिन उनका इस देश की प्रगति में बहुत बड़ा योगदान रहा है।

Black Paper: उन्होंने कहा कि कि वैचारिक मतभेद तो अल्पकालीन होता है पूर्व पीएम ने लंबे समय तक सदन और देश का मार्गदर्शन किया है। संसद के इतिहास में जब भी चर्चा होगी तो मनमोहन सिंह की चर्चा जरूर होगी। मैं सभी सांसदों से चाहे वो इस सदन के हो या निचले सदन के हो जिस प्रकार के दर्शन उन्होंने अपने कार्यकाल में कराए वो हम सभी लोगों के लिए सीखने का प्रयास है।

सर्विस बिल पर वोट देने आए पूर्व पीएम

Black Paper: पीएम मोदी ने दिल्ली सर्विस बिल का जिक्र करते हुए बोले कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने इस बिल की चर्चा के दौरान हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम जानते हैं थे कि बिल पारित हो जाएगा क्योंकि सत्तारूढ़ दल के पास बहुमत है इसके बावजूद वे सदन में आए और उन्होंने वोट किया। ये हम सभी के सामने एक उदाहरण है कि कैसे वे अपने दायित्व के प्रति सजग है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं उनकी दीर्घायु के लिए प्रार्थना करता हूं।

काला टीका के लिए धन्यवाद

Black Paper: पीएम मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले 10 साल से देश समृद्धि के नए नए शिखर छू रहा है। एक भव्य-दिव्य वातावरण बना है। उसको नजर न लग जाए, इसके लिए काला टीका करने का आज प्रयास हुआ है। मैं इसके लिए भी मल्लिकार्जुन खड़गे को बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।

प्रधानमंत्री ने की सांसदों की तारीफ

Black Paper: पीएम मोदी ने सांसदों की तारीफ करते हुए कहा कि कोविड के कठिन समय में हम सबने परिस्थितियों को समझा, परिस्थितियों के अनुकूल अपने आप को घढ़ा। किसी भी पार्टी के किसी भी सांसद ने देश के काम को रुकने नहीं दिया। जो सासंद जा रहे हैं, उनको पुराने और नए दोनों संसद भवनों में रहने का मौका मिला है। ये सभी साथी आजादी के अमृतकाल के नेतृत्व के साक्षी बनकर जा रहे हैं।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

Delhi-NCR: रोड पर उतरे किसान कर रहे विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
Yogi Adityanath: यूपी सीएम बोले- हमने तो केवल तीन जगह मांगी, पांडवों ने कौरवों से पांच गांव मांगे थे

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।