Delhi-Meerut Rapid Rail: जल्द आने वाली है रैपिड रेल, PM मोदी 20 अक्टूबर को करेंगे उद्घाटन

Delhi-Meerut Rapid Rail: देश की पहली रैपिड ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को रैपिड रेल का उद्घाटन करेंगे। वह सुबह 11:15 बजे साहिबाबाद में रैपिड ट्रेन को झंडा दिखाएंगे। साथ ही 12 बजे आवास विकास मैदान साहिबाबाद में सभा को संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार, 12 अक्टूबर को गाजियाबाद में उन आयोजन स्थलों का निरीक्षण भी किया जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की पहली रैपिड रेल ट्रांजिट RAPIDX का उद्घाटन करेंगे।

Delhi-Meerut Rapid Rail: रैपिड रेल को लेकर बता दें कि पहले फेज में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ को जोड़ा गया है। इस कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्राथमिक खंड को शुरू किया जाएगा। वहीं इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किलोमीटर होगी। इसमें से 68 किमी हिस्सा उत्तर प्रदेश में है और 14 किमी हिस्सा दिल्ली में है।

Delhi-Meerut Rapid Rail: गाजियाबाद आ रहे पीएम मोदी रैपिड रेल का पहला टिकट भी खरीदेंगे। जनसभा की तैयारी के लिए जिला प्रशासन जुटा हुआ है। जनसभा स्थल वसुंधरा सेक्टर-आठ के बड़े मैदान में है। 50 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का टारगेट है, इसके लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस दौरान कुल तीन रैपिडएक्स ट्रेनें उनके साथ चलेंगी। सबसे आगे पायलट ट्रेन होगी, दूसरी ट्रेन यात्रियों के लिए होगी। तीसरी ट्रेन में पीएम मोदी, सीएम योगी सहित तमाम जनप्रतिनिधि सफर करेंगे।

महिलाएं संभालेंगी इन ट्रेनों की कमान

Delhi-Meerut Rapid Rail: इन आधुनिक हाई स्पीड, हाई-फ्रीक्वेंसी रैपिडएक्स ट्रेनों के संचालन में महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। इस खंड के परिचालन में महिला कर्मचारियों की भागीदारी पुरुष कर्मचारियों से अधिक होगी। प्राथमिक खंड में रैपिडएक्स ट्रेनों के संचालनों के लिए नियुक्त ट्रेन संचालकों में पुरुष संचालकों की तुलना में महिला संचालकों की संख्या अधिक है। इसके अलावा, स्टेशन कंट्रोल, प्रबंधन, संचालन एवं रख-रखाव, ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर, ट्रेन अटेंडेंट आदि के रूप में भी महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

रैपिड रेल के फीचर्स

Delhi-Meerut Rapid Rail: रैपिड ट्रेन के कोच में एडजस्ट होने वाली 2×2 की सीटें होंगी और यात्रियों के खड़े होने के लिए विशेष व्यवस्था होगी। इसके अलावा इन ट्रेनों में मुफ्त वाईफाई, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, सामान रखने की जगह, एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और अन्य तरह की सुविधाएं भी मिलेंगी। ऑटोमेटिक प्लग-इन दरवाजों के अलावा रैपिड रेल में जरूरत के आधार पर चुनिंदा दरवाजों को खोलने के लिए पुश बटन होंगे। हर स्टेशन पर सभी दरवाजे खोलने की जरूरत नहीं होगी।

महिलाओं के लिए सीटें होंगी रिजर्व

Delhi-Meerut Rapid Rail: वहीं इस ट्रेन में 2×2 की एडजस्ट होने वाली सीटें होंगी। साथ ही फ्री वाईफाई, मोबाइल के लिए चार्जिंग सॉकेट, इंफोटेनमेंट सिस्टम और अन्य कई तरह की सुविधाएं होंगी। वहीं ट्रेन में एक डिब्बे के साथ ही प्रत्येक कोच की कुछ सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व होंगी।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Same Sex Marriage: समलैंगिक विवाह का सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दिया मौलिक अधिकार, कहा-“संसद ही बना सकती है कानून”
Aligarh News: पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का अलीगढ़ के एमएलसी ने किया सम्मान, कहा- “खिलाड़ियों को युवा मानें रोल मॉडल”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।