Delhi-NCR: रोड पर उतरे किसान कर रहे विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi-NCR: अपनी मांगों को मंगावने के लिए सैकड़ों गांव के किसानों ने राजधानी दिल्ली की ओर कूच कर दिया है। आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेनो अथॉरिटी पर किसान पहले से ही धरना दे रहे हैं। इसके बाद किसानों ने हुंकार भरी और आज दिल्ली की ओर कूच किया है। किसानों के प्रदर्शन की योजना को देखते हुए पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।

Delhi-NCR: वहीं यूपी और दिल्ली पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए कड़े इंतजाम कर दिए हैं। अलर्ट को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। ऐसे में नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर महामाया से लेकर चिल्ला, डीएनडी टोल तक दोपहर 1 बजे के बाद 3 बजे तक ट्रैफिक बढ़ने की संभावना है। अगर आप भी आज इस रूट से आ रहे हैं ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी जरूर पढ़ लें

संसद की ओर मार्च कर रहे किसानों को नोएडा में रोका

Delhi-NCR: संसद की ओर मार्च कर रहे उत्तर प्रदेश के किसानों को पुलिस ने नोएडा में रोक लिया है। किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि किसानों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने महामाया फ्लाईओवर के पास रोक रखा है। किसानों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। किसानों को रोकने के लिए बैरिकेड लगाए गए हैं।

किसान क्यों कर रहे प्रदर्शन?

Delhi-NCR: आपको बता दें कि, किसान संगठन दिसंबर 2023 से नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहीत अपनी जमीनों के बदले बढ़ा हुआ मुआवजा और भूखंड देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान समूहों ने अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन पर दबाव बढ़ाने के लिए 7 फरवरी को ‘किसान महापंचायत’ बुलाई थी।

8 को राजधानी दिल्ली में संसद तक विरोध मार्च निकालने का ऐलान किया था। किसानों की मांग है कि सभी किसानों को 10 फीसदी का प्लाट दिया जाए। इसके अलावा जिन किसानों की जमीन गई है उन्हें बढ़ा हुआ मुआवजा दिया जाए।

किसानों का कहना है कि प्राधिकरण के द्वारा किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। वहीं, किसान सभा के जिला अध्यक्ष रुपेश वर्मा ने कहा है कि गौतम बुद्ध नगर में तीनों प्राधिकरणों में किसानों की परेशानी के मुद्दे एक जैसे हैं। जबकि, किसान नेता सुनील फौजी ने ऐलान किया है कि अन्य सभी संगठनों को जोड़कर आंदोलन में बड़ी तादाद में किसानों को शामिल किया जाएगा।

कहां-कहां लग सकता है जाम?

Delhi-NCR: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ कहा गया कि आज सोनिया विहार, डीएनडी, चिल्ला, गाजीपुर, सभापुर, अप्सरा और लोनी बॉर्डर से जुड़े मार्गों पर भारी ट्रैफिक रहेगा। इसके अनुसार ही अपनी यात्रा टालें/योजना बनाएं।

किसानों के दिल्ली बढ़ने के कारण एक्सप्रेस वे और दिल्ली आने वाले रास्तों पर ट्रैफिक जाम की समस्या हो सकती है। हालांकि, गौतम बुद्ध नगर जिले में कमिश्नरेट की तरफ से गुरुवार को धारा-144 लागू रहेगी। ऐसे में बिना अनुमति के कहीं पर भीड़ के जुटने या शांतिभंग की आशंका में पुलिस की तरफ से ऐक्शन लिया जा सकता है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Yogi Adityanath: यूपी सीएम बोले- हमने तो केवल तीन जगह मांगी, पांडवों ने कौरवों से पांच गांव मांगे थे
Swami Prasad Maurya: सपा राष्‍ट्रीय महासचिव के फिर बिगड़े बोल, श्रीराम को बताया निर्जीव

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।