Eknath Shinde: इसरायल-हमास को लेकर भारत में चले राजनीति तीर, संजय राउत ने एकनाथ शिंदे को बताया हमास

Eknath Shinde: इजराइल और हमास युद्ध के बीच महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे पर करारा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे सत्ता के लिए हमास और हिज्बुल से गठबंधन कर सकते हैं। एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्होंने सत्ता के लिए बाल ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा को दफन कर दिया तथा कांग्रेस और समाजवादी दलों से हाथ मिला लिया।

Eknath Shinde: आजाद मैदान में शिव सेना की दशहरा रैली में विशाल सभा को संबोधित करते हुए शिंदे ने ठाकरे का नाम लिए बिना कहा कि उन्होंने अपनी वैचारिक विरासत के साथ बेईमानी करके बाल ठाकरे की पीठ में छुरा घोंपा है। शिंदे ने कहा कि उन्हें आश्चर्य नहीं होगा अगर वे असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिम के साथ गठबंधन कर लें। वे अपने स्वार्थी उद्देश्यों और कुर्सी के लिए हमास, हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों को गले लगा लें। उनके इस बयान को लेकर उद्धव गुट ने निशाना साधा है।

संजय राउत ने एकनाथ शिंदे की हमास से की तुलना

Eknath Shinde: संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे खुद हमास हैं। राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे को ये बातें 2024 में कहनी चाहिए जब वह सत्ता में नहीं होंगे। उनका दिमाग हमास से भरा हुआ है। अगर आप दशहरे के शुभ अवसर पर ऐसा बोलते हैं तो यह स्पष्ट है कि आपके विचार क्या हैं। राजनीति में आपका जन्म शिवसेना ने किया है। शिवसेना आपको यहां लाई जहां आप मुख्यमंत्री बन सकते थे और आज आप उन्हें हमास कह रहे हैं? भाजपा ने आपके दिमाग में कितनी गंदगी डाल दी है? मैं भी बहुत कुछ कह सकता हूं लेकिन नहीं कहूंगा क्योंकि मुझे बाला साहेब के आदर्शों का पालन करना है।

एकनाथ शिंदे ने राउत को दिया मुंह तोड़ जवाब

Eknath Shinde: एकनाथ शिंदे ने कहा कि आपने सत्ता के लिए कांग्रेस और समाजवादियों के साथ जाकर बाला साहेब ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा को दफन कर दिया। बाला साहेब ने शिवतीर्थ से गर्व से कहो हम हिंदू हैं का नारा दिया था लेकिन उस स्थल से गर्व से कहो हम कांग्रेसी और समाजवादी हैं जैसे नारे दिए जा रहे हैं। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट ने दादर के शिवाजी पार्क मैदान पर पारंपरिक वार्षिक दशहरा रैली का आयोजन किया।

शिंदे ने कहा कि जो पार्टियां अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की समय सीमा पर सवाल उठाकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधती थी, वे अब शर्मिंदगी महसूस कर रही हैं। शिंदे ने कहा कि उन्होंने अपना चेहरा खो दिया है। अब वे अयोध्या कैसे जाएंगे? संजय राउत ने कहा कि यह (एकनाथ शिंदे) खुद ही हमास है। मैं उसका नाम नहीं लेना चाहता है क्योंकि वह (शिंदे) हमारे लिए महत्व नहीं रखता है। उसके दिमाग में हमास भरा है। यह बातें 2024 में करें जब आप सत्ता में नहीं रहेंगे। कल शुभ दिन था ऐसा बातें कीं।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

NCERT: संविधान से लेकर अब NCERT किताबों में बदलेगा देश का नाम, INDIA नहीं अब होगा भारत
Asian Games: सोनीपत के सुमित अंतिल ने पैरा एशियन गेम्स में जैवलिन थ्रो में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ कर जीता गोल्ड

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।