Gautam Adani: अडानी पर राहुल गांधी ने लगाए 32 हजार करोड़ की चोरी का आरोप, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Gautam Adani: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से अडाणी समूह के बहाने सरकार पर निशाना साधा है। मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल ने अडाणी समूह पर कोयला आयात में बढ़ा-चढ़ाकर बिल दिखाने और लोगों से 12,000 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि अडाणी द्वारा कोयला आयात को महंगा दिखाए जाने के कारण आम लोगों को बिजली की अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है।

Gautam Adani: सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि आखिर सरकार अडाणी समूह के खिलाफ जांच क्यों नहीं कर रही है? इसके साथ ही राहुल ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से उद्योगपति गौतम अडानी के साथ उनकी मुलाकात के बारे में नहीं पूछा क्योंकि शरद पवारजी भारत के प्रधान मंत्री नहीं हैं।

Gautam Adani: उन्होंने कहा कि मैं तो प्रधानमंत्री की मदद करना चाहता हूं। वह इस मामले की जांच कराएं और अपनी विश्वसनीयता बचाएं। राहुल गांधी के आरोपों पर फिलहाल अडाणी समूह की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Gautam Adani: अमेरिकी कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ द्वारा अडाणी समूह के खिलाफ ‘अनियमितताओं’ और स्टॉक मूल्य में हेरफेर का आरोप लगाए जाने के बाद से कांग्रेस इस कारोबारी समूह पर निरंतर हमलावर है और आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराए जाने की मांग कर रही है। अडाणी समूह ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया है। उसका कहना है कि उसकी ओर से कोई गलत काम नहीं किया गया है।

 गठबंधन की सरकार आने के बाद क्या अडानी कारोबार कर पाएंगे?

Gautam Adani: जब राहुल गांधी से पूछा गया कि इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर अडानी कारोबार कर पाएंगे या नहीं? क्या सरकार उनकी जांच कराएगी? इस पर वायनाड सांसद ने कहा कि बिल्कुल करवाएंगे यह अडानी जी की बात नहीं है। कोई भी 32 हजार करोड़ की चोरी करेगा तो उसकी जांच होगी।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

NZ VS AFG: न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच आज होगा मुकाबला, किसका चलेगा बल्ला कौन जड़ेगा चौके-छक्के
NED VS SA: वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, रोका साउथ अफ्रीका का विजई रथ

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।