Gautam Adani: सुप्रीम कोर्ट की 6 सदस्य कमेटी ने अडानी पर लगे हुए आरोप को बताया निराधार, अडानी ने किया स्वागत

Gautam Adani

Gautam Adani: कांग्रेस अडानी मुद्दे पर  मोदी सरकार को घेरने का असफल प्रयास कर रहीं थी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुद मोदी को अडानी के नाम पर बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। चाहे वो जनता के बीच में जाकर अडानी के नाम पर मोदी सरकार को बदनाम करने का रहा हो या जब भी राहुल बाबा संसद में आए तब भी मोदी पर कड़ा प्रहार करने की कोशिश की, संसद में राहुल गांधी ने कई बार शोर मचाते हुए कहा था कि मोदी का दोस्त अडानी चोर है।

Gautam Adani: कांग्रेस और राहुल गांधी ने इतना बवाल काटा कि संसद को कई दिनों तक नहीं चलने दिया था। भाजपा की और से कई बार अडानी के मुद्दे पर बहस करने की चुनोति दी थी आओ और बहस करो तब भी कांग्रेस के नेता तैयार नहीं दिखे थे। देश के ना जाने कितने करोड़ रू को राहुल गांधी की हठ ने स्वाह कर दिया था।  बता दें कि तब भी देश की जनता ने राहुल गांधी को अक्स दिखा दिया कि तुम खाम-खां इतना परेशान हो रहे हो। अडानी और मोदी जी दोनो ही भरोसेमंद है। कहा तो ये भी जाता है कि राहुल गांधी की ही उपज थी हिंडनवर्ग रिपोर्ट …

राहुल गांधी ने विदेश में जाकर कंपनी के मालिक से मुलाकात की थी उसके बाद ही हिंडनवर्ग ने अडानी को घेरते हुए रिपोर्ट पेश की थी।जिसके बाद भारत की शेयर मार्किट धड़ाम से गिर गई थी तब मोदी सरकार ही थी जिन्होंने निवेशकों से को भरोसा दिलाया था जैसे आपने अब तक मुझ पर भरोसा रखा है ऐसे अब भी भरोसा रके मैं किसी के भी पैसों को डूबने नहीं दूंगा….

Gautam Adani: खड़गे से लेकर राहुल गांधी तक, दिग्गी से लेकर अधीर रंजन चौधरी तक किसी ने भी कोई मौका नहीं छोड़ा, जब मोदी को अडानी के नाम पर बदनाम न किया हो। लेकिन वो तो जनता थी साहब जिसने कांग्रेस के इन नेताओं के मुंह पर तमाचा मार दिया। सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस के नेता ऐसे गए थे कि जैसे जज साहब उनको शाबाशी देंगे लेकिन जज साहब ने तो उनको लताड़ा भी फटकारा भी और साथ ही अपने आदेश में 6 सदस्यीय पैनल का गठन किया था और  2 महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा था।

सुप्रीम कोर्ट ने दी  अडानी को क्लीनचिट

Gautam Adani: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अरबपति गौतम अडानी की अगुवाई वाले ग्रुप पर ‘शेयरों में गड़बड़ी और लेखा धोखाधड़ी’ में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। हालांकि 6 सदस्यीय पैनल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे पूरी तरह से आधारहीन बताया।

अडानी ने किया जज साहब के आदेश का स्वागत

गौतम अडानी ने जज साहब के आदेश का स्वागत करते हुए कहा था कि आपके आदेश के बाद ये काम समयबद्ध तरीके से पूरा हो जाएगा और सच की जीत होगी।आपको बता दें कि कोर्ट ने सेबी से पूछा था क्या इस ममाले में सेबी के नियमों का उल्लंघन हुआ है। क्या अडानी समूह की ओर से स्टाॅक की कीमतों में फेरबदल की गई है।

Gautam Adani: अब जब कि 2 महीने से ज्यादा हो गए है और हिंडनवर्ग की रिपोर्ट में अडानी को जी भर के कोसा गया था कि उससे उभरते हुए अडानी की कंपनी ग्रीन एनर्जी को मार्च की तिमाही में तीनसौ गुना फाएदा हुआ है। ये फाएदा हिंडनवर्ग की र्रिपोर्ट और कंपनी के मालिक पर तमाचा है। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 319 फीसदी उछलकर 507 करोड़ हो गया।

अब तो कई एक्सपर्टस ने भी अडानी की कंपनी में इनवेस्ट करने की सलाही दी है और उन्होंने कहा कि कोई भी निवेशक अपने पैसों को बढ़ाना चाहता है तो अडानी पोर्टस एक अच्छी कंपनी साबित हो सकती है।

एक्सपर्ट बंदोपाध्याय अडानी समूह के दूसरे कंपनी के तौर पर अडानी विल्मर  को पसंद कर रहे हैं. उनका मानना है कि कोई भी निवेशक जो लॉन्ग टर्म के नजरिए से काफी आक्रामक तरीके से निवेश करना चाहता है तो वह अडानी विल्मर पर अपना दावा लगा सकता है। अडानी विल्मर आने वाले समय में एक बड़ी एफएमसीजी कंपनी (FMCG) बनने की क्षमता रखती है.

Gautam Adani: इन दोनों के अतिरिक्त एक्सपर्ट मानते हैं, कि देश में जिस तरीके से बड़ी मात्रा में कंस्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया जा रहा है। विशेषकर सरकार की तरफ से कई सारे बड़े ऑर्डर दिए जा रहे हैं। नतीजतन सीमेंट के बिजनेस पर इसका प्रभाव पड़ेगा जिस कारण से उनको लगता है कि अडानी ग्रुप के सीमेंट स्टॉक गुजरात अंबुजा, एसीसी बढ़िया कर सकते हैं। एक्सपर्ट इन दोनों स्टॉक पर पॉजिटिव बने हुए हैं।

अडानी विंड एनर्जी कच्छ फाइव लिमिटेड ने नए विंड पावर प्लांट जिसकी क्षमता 130 मेगावाट क्षमता है जो कि गुजरात में शुरू किया गया है और अब सरकार ने 25 साल का समझौता किया है। और अब खुद कंपनी ने उसका समझोता सोलर एनर्जी कारपोरेशन के साथ हुआ है। अडानी ग्रुप की ये कंपनी 2.83 किलो वाॅट के रेट पर सोलर एनर्जी सरकारी कंपनी को प्रदान करेगी।

ये भी पढ़ें…

BJP: मोदी को प्रधानमंत्री बने 9 वर्ष हुए पूरे, अब तक के कार्यकाल में कितनी आईं कठिनाईयां, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Pakistan: G-20 सम्मेलन से विलावल भुट्टो के तेवर पड़े नरम, भारत आने से पाकिस्तान को क्या मिला? यह दौरा पाकिस्तान के नजरिए से रहा सफल

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।