Gleeden Dating App: 20 लाख भारतीय जीवन साथी को दे रहे धोखा, फिजिकल होने की चाहत सबसे बड़ी वजह

प्रतीकात्मक चित्र

Gleeden Dating App: फ्रांस के ग्लीडन डेटिंग ऐप पर भारतीयों की संख्या 2 मिलियन यानी 20 लाख पहुंच चुकी है। ग्लीडन को दुनियाभर में 10 मिलियन लोग इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में इस डेटिंग की रिपोर्ट में दावा किया गया कि उनकी ऐप पर 20 फीसदी लोग भारतीय हैं। जो शादीशुदा होते हुए नए पार्टनर की तलाश में हमसे जुड़े हैं। जिनमें महिला व पुरूष दोनों हैं।

विशेषज्ञयों ने बताया, कि ग्लीडन के सर्वे में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के पीछे ये वजह सामने आईं हैं, कि 63 फीसदी लोगों का कहना है, कि वो अपने पार्टनर से बोर हो गए हैं। 20 फीसदी लोगों ने कहा कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर या अडल्ट्री कॉमन प्रैक्टिस हो गई है तो उन्हें भी ट्रॉय करना था। 10 फीसदी का कहना है, कि पार्टनर के साथ झगड़े के बाद उन्होंने चीट किया। 8 फीसदी ने कहा, कि उन्हें पार्टनर से इतर किसी से प्यार हो गया।

आपको बता दें, कि भारत में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करना या शादीशुदा होते हुए किसी दूसरे इंसान के साथ रिलेशनशिप में रहना गैरकानूनी नहीं है। क्योंकि साल 2018 में IPC की धारा 497 को खत्म कर दिया गया था। इस धारा में अडल्ट्री को एक अपराध माना गया था, जिसमें 5 साल तक की जेल का प्रावधान था।

पार्टनर से पहले प्यार था बाद में आकर्षण खत्म होने लगे तो क्या करें?

विशेषज्ञयों की मानें तो ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि शादी से पहले जो रिलेशनशिप चलती है। उसमें लोग ढेरों एफर्ट लगाते हैं। पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए प्लानिंग करते हैं। मगर शादी के बाद लोगों को लगता है, कि अब तो शादी हो गई है, अब तो हम साथ में ही हैं। इस तरह एक दूसरे के लिए एफर्ट डालना बंद कर देते हैं।

Gleeden Dating App: इसलिए भले ही शादी हो गई हो, एक दूसरे को खुश करने के लिए और स्पेशल फील कराने के लिए एफर्ट डालते रहें। साथ ही शादी होने के बाद बहुत सी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। इसलिए भी हो सकता है, आप दोनों को एक साथ वक्त नहीं मिल पा रहा हो। ऐसे में अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की कोशिश करें। एक दूसरे को समझें, ब्लेम गेम न खेलें।

शादी को समाज या बच्चों के लिए न चलायें

ये न सोचें, कि शादी को बस समाज के लिए या बच्चों के लिए चलाना है। समझें कि यह आपके पूरी जिंदगी का साथ है और इसलिए इसे खुद के और एक दूसरे के लिए चलाएं। एक दूसरे को टाइम दें और छोटी-छोटी चीजों के लिए अप्रीशिएट करें। अगर आपका पार्टनर ऐसा नहीं कर रहा है तो उससे बात करें। अगर कुछ गैप लग रहा है, तो कम्युनिकेट करें। अपनी फीलिंग्स पार्टनर के साथ साझा करना बहुत जरूरी है। एक सॉल्यूशन पर पहुंचने की कोशिश करें।

ये बात समझें, कि कम्पैनियनशिप प्यार से ज्यादा जरूरी है। हो सकता है, शादी के कुछ समय बाद आपको लगे कि आपका पार्टनर आपसे प्यार नहीं करता या आपके मन में प्यार की फीलिंग नहीं है। ऐसे में देखें कि क्या आप दोनों एक दूसरे को समझते हैं, एक दूसरे की जरूरतों का ख्याल रखते हैं, इज्जत करते हैं और एक दूसरे की कद्र करते हैं।

Gleeden Dating App: आपको बता दें, कि ग्लीडन के अलावा ऐसे दूसरे ऐप्स भी हैं। इस तरह की ऐप्स पर कई बार ब्लैकमेलिंग के मामले भी हुए हैं। इन ऐप्स को डाउनलोड करने से बचें। तमाम कोशिशें करने के बाद भी अगर आपकी शादी में चीजें ठीक न हो तो ऐसी सिचुएशन में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करने की जगह शादी को दोनों की सहमति से खत्म करना बेहतर ऑप्शन होता है। इसके बाद ही किसी और के साथ फ्रेश स्टार्ट करना चाहिए।

ये भी पढ़ें..

Baghpat News: मौत के दरवाजे पर खड़ा करने वाले झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ पीड़ित ने की शिकायत

Social Media: पापा की परी ने रोड़ पर भरी ऐसी उड़ान, औंधे मुंह गिरे प्यार के परिंदे

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।