स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया: कोरोना के नए वैरिएंट से बढ़ी भारत की चिंता, कहा-“मास्क पहनना होगा जरूरी”

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया : चीन में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों ने पूरी दुनिया के लिए चिंता बढ़ा दी है। कोरोना से चीन के बिगड़ते हालातों ने भारत में भी कोरोना का काफी ज्यादा खतरा बढ़ा दिया है। कोरोना से दिल्ली में बुधवार को पांच संक्रमित और एक महिला की मौत ने हड़कंप मचा दिया।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया : कोरोना को लेकर आज बैठकों का दौर जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपातकाल बैठक आज शाम 3:30 बजे बुलाई है। स्वास्थ्य विभाग को लेकर दिल्ली सरकार व यूपी सरकार भी बैठकें ले रही हैं। उधर संसद में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी सभी सदस्यों मास्क लगाकर रखने की अपील की है।

आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ मनसुख मांडविया ने लोकसभा में कोरोना को लेकर भारत का सरकार की कोरोना के चीन से आए नए वैरिएंट BF.7 से लड़ने के लिए क्या रणनीति बनाई है उससे लोकसभा सांसदों को अवगत करवा रहे थे।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया : लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोेरोना के खिलाफ लड़ने के लिए भारत सरकार की रणनीति से अवगत कराते हुए कहा कि  “हम वैश्विक कोविड स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उसी के अनुसार कदम उठा रहे हैं। राज्यों को सलाह दी जा रही है कि वे कोविड-19 के नए वेरिएंट की समय पर पहचान करने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाएं।”
उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि “पिछले कुछ दिनों से दुनिया में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन भारत में मामले कम हो रहे हैं। हम चीन में बढ़ते कोविड मामलों और इससे होने वाली मौतों को देख रहे हैं।”

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ये भी कहा कि “हमने देश के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर आने वाले यात्रियों की रैंडम आरटीपीसीआर सैंपलिंग भी शुरू कर दी है। हम महामारी से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उचित कदम उठा रहे हैं।”

आदित्यनाथ योगी ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग

कोरोना को लेकप यूपी में हाईअलर्ट घोषित करते हुए कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करने के निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार यानी 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर लोकभवन में एक हाई लेवल बैठक बुलाई थी। जिसमें मुख्यमंत्री योगी ने अपने निर्देश में कहा, कि कोविड टेस्टिंग और टीके की प्रीकॉशन डोज को बढ़ाएं।

यूपी में स्थिति सामान्य है इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि सतर्कता और सावधानी की जरूरत है। आइसीसीसी से सहयोग लेने के साथ ही एएनएम, आशा बहनों और आंगनबाड़ी को एक्टिव करें। विभिन्न देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री ने कोविड प्रबंधन के लिए गठित उच्चस्तरीय टीम-09 के साथ निर्देश दिए हैं।

बैठक के बाद सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, बच्चों, बुजुर्गों व गंभीर रोग से ग्रसित लोगों का विशेष ध्यान रखें. भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर मास्क के प्रति लोगों को जागरूक करें। यूपी सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी संभव प्रयास निरंतर जारी हैं। आपकी सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। विभिन्न देशों में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने का समाचार प्राप्त हो रहा है।

Corona Virus: दिल्ली सरकार ने भी बुलाई हाई लेवल मीटिंग

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने भी कोरोना को लेकर हाई लेवल बैठक बुलाई है। सीएम केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और दिल्ली के एलजी विनय सक्सैना के शामिल होने की भी उम्मीद है।

Corona Virus: पंजाब सरकार ने भी बुलाई हाई लेवल मीटिंग

पंजाब सरकार ने भी कोरोना के नए वैरिएंट से निबटने के लिए सीएम भगवंत मान ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। देश में कोरोना का नया वायरस BF.7 लोगों के अंदर खौफ पैदा कर रहा है।

ये भी पढ़ें…

Afganistan: तालिबान सरकार का तालिबानी फरमान, लड़कियों की कॉलेज पढ़ाई पर लगाया बैन
Ukraine-Russia War: यूक्रेनी राष्ट्रपति ने भरी हुंकार “युद्ध में हम खड़े हैं, हम लड़ेंगे और हम जीतेंगे”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।