Himachal Pradesh: ‘कोई भी विधायक नाराज नहीं है, सब संतुष्ट..’ हिमाचल में हो रहे राजनीतिक मुद्दे पर बोले CM सुक्‍खू

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूछे गए सवालों के जवाब पर कहा कि जो हाईकमान कहता है, हम उसे मानते हैं। कोई भी नाराज नहीं है। सब संतुष्ट हैं। सीएम सुक्खू ने कहा कि उनकी मैरिट थी इसलिये उन्हें ये पद दिए गए हैं कोई भी नाराज नहीं है।

दरअसल विधायकों को कैबिनेट रैंक देने को सरकार के डैमेज कंट्रोल के रूप में देखा जा रहा है और बीजेपी भी आरोप लगा रही है कि विधायकों को बुलाया जा रहा है और चेयरमैन बनाकार कैबिनेट रैंक दी जा रही है, आपको बता दें कि हिमाचल में सुक्खू सरकार डूबती नैया को बचाने के लिए रेवड़ियां बांटती नजर आ रही है।

गृह मंत्रालय ने पत्र जारी कर मुहैया कराई वाई श्रेणी की सुरक्षा

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 बागी विधायकों ने भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में क्रॉस वोटिंग थी। इन बागी विधायकों का हिमाचल प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते ही टूअर प्रोग्राम जारी रहेगा।

प्रत्येक बागी विधायक की सुरक्षा में सीआरपीएफ के एक हेड कांस्टेबल की अगुवाई में चार कमांडो तैनात रहेंगे। इन बागी विधायकों को गृह मंत्रालय ने वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाने की जिम्मेदारी दी है।

गृह मंत्रालय ने पहले सीआरपीएफ को पत्र लिखा है और उसके बाद यह पत्र हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू को भेजा गया है। डीजीपी ने सभी बागी विधायकों के संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा देने का आदेश जारी कर दिया हैं। इसकी पुष्टि करते हुए कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया है कि सुधीर शर्मा की वाई श्रेणी की सिक्योरिटी के लिए गृह विभाग से पत्र मिला है। इसके चलते उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी।

कांग्रेस विधायक ने सोशल मीडिया पर ली चुटकी

कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने एक और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये चुटकी ली हैं। राजेंद्र राणा ने पोस्ट में लिखा कि “देखो इन पर कैसा सुरूर है छाया कि कुछ तालाब भी खुद को समंदर समझ बैठे हैं। अब वक्त कराएगा इन्हें हदों का एहसास जब देवभूमि का बच्चा-बच्चा बोल उठेगा कि बगावत केवल ईमानदार और स्वाभिमानी लोग ही करते हैं। चापलूस तो तलवे चाटकर शर्मसार करते हैं”

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

PM Modi in Telangana:”मैं हूं मोदी का परिवार…” कैंपेन से की 2024 चुनाव की शुरूआत, लालू यादव पर बरसे मोदी
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद को मिल गया नया कप्तान, वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ी को मिलेगी नई जिम्मेदारी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।