Jubilee Celebration: डायमंड जुबली समारोह के उद्घाटन में पहुंचे पीएम मोदी ने CBI को बताया इंसाफ का ब्रांड

पीएम मोदी

Jubilee Celebration: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई 3 मार्च को अपने 60 वर्ष पूरे होने पर डायमंड जुबली मना रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समारोह का उद्घाटन किया। इस दौरान सीबीआई से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के मामलों का संग्रह भी जारी किया गया। इस मौके पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, कि देश की प्रीमियम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के रूप में 60 वर्ष का सफर आपने पूरा किया है। ये 6 दशक निश्चित रूप से अनेक उपलब्धियों के रहे हैं। ये सीबीआई के बीते वर्षों के सफर को दिखाता है।

मोदी ने कहा, कि सीबीआई ने अपने काम से, अपने कौशल से सामान्यजन को एक विश्वास दिया है। आज भी जब किसी को लगता है कि कोई केस असाध्य है तो आवाज उठती है कि मामला सीबीआई को दे देना चाहिए। लोग आंदोलन करते हैं कि केस उनसे लेकर सीबीआई को दे दो। यहां तक कि पंचातय स्तर पर भी कोई मामला आता है तो लोग कहते हैं कि इसे सीबीआई को दे देना चाहिए। न्याय के, इंसाफ के एक ब्रांड के रूप में सीबीआई हर जुबान पर है।

सीबीआई का दायरा बहुत बढ़ चुका है-मोदी

मोदी ने आगे कहा, कोटि-कोटि भारतीयों ने आने वाले 25 सालों में भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है और विकसित भारत का निर्माण प्रोफेशनल और प्रभावी संस्थानों के बिना संभव नहीं है। इसलिए सीबीआई पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।

Jubilee Celebration: पिछले 6 दशक में सीबीआई ने मल्टी डायमेंशनल और मल्टी डिसप्लिनरी जांच एजेंसी के तौर पर अपनी पहचान बनाई है, आज CBI का दायरा बहुत बड़ा हो चुका है। महानगर से लेकर जंगल तक सीबीआई को दौड़ना पड़ रहा है।

भ्रष्टाचार सबसे बड़ा अपराध-पीएम

Jubilee Celebration: पीएम ने सीबीआई के काम का जिक्र करते हुए बताया कि मुख्य रूप से सीबीआई की जिम्मेदारी भ्रष्टाचार से देश को मुक्त करने की है। भ्रष्टाचार कोई सामान्य अपराध नहीं होता। भ्रष्टाचार, गरीब से उसका हक छीनता है, अनेक अपराधों को जन्म देता है। भ्रष्टाचार, लोकतंत्र और न्याय के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा होता है।

ये भी पढ़ें..

Google: अभियंता ने किया दावा 7 वर्ष बाद अमर हो जायेगा इंसान

Modern Family: आजादी के नाम पर अपनी जवानी को सिगरेट के घुंए का छल्ला बनाकर उड़ाने वाली लड़कियों/महिलाओं के ध्यानार्थ..

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।