Kamalnath: एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री को बीजेपी में शामिल होने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कही ये बड़ी बात

Kamalnath: विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिन्दवाड़ा पहुंचे थे। जहां उन्होंने जिला भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर स्थानीय नेताओं के साथ बैठक की। .

Kamalnath: जब बीजेपी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से पत्रकारों ने जब कांग्रेस के दिग्गज नेता एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ को भाजपा में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया है।

क्या बोले बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय?

Kamalnath: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, है कि”कमलनाथ के लिए हमारे दरवाजे बंद हैं और हम क्यों लेंगे? आदमी बाजार में जायेगा तो ताजा फल तोड़ेगा कि वासा फल, दरवाजा बंद है.”

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता को बासा फल कह कर संबोधित किया। आपको बता दें कि दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम कमलनाथ और नकुलनाथ के भाजपा में शामिल होने को लेकर सियासी गलियारों में लगातार चर्चाएं तेज हो रही हैं। लेकिन अब भाजपा के दिग्गज नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इन अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है। विजयवर्गीय ने कहा है कि उनकी पार्टी के दरवाजे कमलनाथ के लिए बंद हैं।

इसको लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ क्या बोले?

Kamalnath: पूर्व सीएम कमलनाथ से इसे लेकर कई बार सवाल किया जा चुका है। खुद कमलनाथ ने भी इन अफवाहों पर जवाब दिया है। अफवाहों के बारे में कमलनाथ ने करारा जवाब देते हुए कहा है कि अफवाहें आप लोगों ने चलाईं। मैंने प्रमोद कृष्णन के बयान को लेकर कहा था कि कोई कहीं बंधा नहीं है। लोकसभा चुनाव के लिये मैं उपलब्ध हूं और पार्टी जहां से कहेगी प्रचार करूंगा, जैसे हमेशा करता हूं।

पार्टी से जुड़े होने के लिए बाध्य नहीं हैं

Kamalnath: दरअसल, कमलनाथ से पूछा गया कि क्या कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम बीजेपी में शामिल हो सकते हैं? इस पर कमलनाथ ने कहा कि, सभी स्वतंत्र हैं। किसी पार्टी से जुड़े होने के लिए कोई बाध्य नहीं हैं। खुद के पाला बदलने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा, बहुत सारी अफवाहें चल रही हैं, मैं उनके बारे में क्या कह सकता हूं?

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

UP News: बागपत कोर्ट के फैसले के बाद लाक्षागृह की बढ़ाई गई सुरक्षा,आचार्यों ने किया वेद मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ
Sharad Pawar: चुनाव आयोग से NCP अध्यक्ष को बड़ा झटका, अजित पवार गुट को बताया असली एनसीपी

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।