Kerala News: प्रेग्नेंट हुआ पुरुष मार्च में देगा बच्चे का जन्म, कैसे पिलायेगा दूध?

ट्रांसजेंडर कपल, फोटो-सोशल मीडिया

Kerala News: हर रोज कुछ चौंकाने वाले मामले सामने आते हैं। अब एक और अजीबोगरीब घटना सामने आई है। केरल के कोझीकोड के रहने वाले ट्रांसजेंडर कपल अब बच्चा पैदा कर रहा है। ट्रांसप्लांट के जरिए पुरुष से महिला बना है, जो कि अब वह प्रेग्नेंट है। उसके इसी मार्च में बच्चा पैदा होगा। लेकिन उससे पहले वह ब्रेस्ट मिल्क बैंक के जरिए दूध पिलाने की योजना बना रहा है।

सहद और जिया पावल एक ट्रांसजेंडर कपल हैं, जिन्होंने बच्चा पैदा करने की जानकारी इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ पोस्ट शेयर कर दी है। कथित तौर पर भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय के बीच यह एक पहला मामला है। 23 साल की सहद और 21 साल की ट्रांस महिला जिया पिछले तीन सालों से साथ रह रहे हैं। तब से, दोनों ने अपनी संक्रमण प्रक्रिया के हिस्से के रूप में हार्मोन थेरेपी की है।

Kerala News: सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती हुई जिया कहती हैं, कि कोझिकोड शहर में वह एक शास्त्रीय नृत्य शिक्षिका हैं। आगे बताता हैं, कि जब हमने तीन साल पहले एक साथ रहना शुरू किया, तो हमने सोचा कि हमारा जीवन अन्य ट्रांसजेंडरों से अलग होना चाहिए।

https://www.instagram.com/p/CoFoTzxvjWH/?utm_source=ig_embed&ig_rid=73875360-8412-4ea0-b19a-89006cbdac01
अधिकांश जोड़ों का समाज के साथ-साथ उनके परिवारों द्वारा भी बहिष्कार किया जाता है। हम एक बच्चा चाहते थे, ताकि इस दुनिया में हमारे दिनों के बाद भी एक व्यक्ति हो। जिया ने कहा, कि वे बहुत सोच-विचार और विचार-विमर्श के बाद बच्चा पैदा करने के फैसले पर पहुंचे हैं।

सहद स्तन हटाकर बन गये पुरुष

जिया ने कहा, कि बदलाव की प्रक्रिया के तहत सहद के स्तन हटा दिए गए थे, वह अगले महीने बच्चे को जन्म देने के बाद पुरुष बनने की अपनी यात्रा जारी रखेगी। जिया ने कहा, ट्रांस पुरुष और ट्रांस महिला बनने की हमारी यात्रा जारी रहेगी। मैं अपना हार्मोन उपचार जारी रख रहा हूँ। डिलीवरी के छह महीने या एक साल बाद सहद भी ट्रांस मैन बनने के लिए इलाज फिर से शुरू करेगा

जिया का कहना है, कि उन्हें कोझीकोड के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों से मदद मिली, जहां सहद अगले महीने बच्चे को जन्म देने वाले हैं। जिया ने कहा, ‘चूंकि सहद ने दोनों स्तन हटा दिए हैं, इसलिए हमें मेडिकल कॉलेज में ब्रेस्ट मिल्क बैंक से बच्चे को दूध पिलाने की उम्मीद है।

Kerala News: तिरुवनंतपुरम के मूल निवासी सहद अकाउंटेंट के रूप में काम करते थे और अब छुट्टी पर हैं। सहद और जिया ने अपनी ट्रांसजेंडर पहचान के बारे में जागरूक होने के बाद अपने शुरुआती वयस्कता के दौरान अपने परिवारों को छोड़ दिया। यह कपल अब कोझिकोड में रहते हैं।

ये भी पढ़ें..

Brijbhumi News: आंदोलनकारियों के थम गये कदम, महापंचायत में जुटे हजारों लोगों को 6 फरवरी का इंतजार

Brijbhumi News: राजेश चौधरी के पैगाम का असर, 6 फरवरी को मथुरा में लिखी जायेगी ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग की पटकथा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।